आप के विधायक ने किया ईट से हमला पुलिस जाँच में जुटी

राजधानी दिल्ली में एक और विधायक पर गंभीर आरोप लगे हैं और मुकदमा दर्ज हुआ है इस बार मामला दिल्ली के मॉडल टाउन विधानसभा से एमएलए अखिलेश पति त्रिपाठी का सन सन इलाके के ही रहने वाले गुड्डू हलवाई नाम के एक व्यक्ति का आरोप है कि विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी द्वारा उनके साथ मारपीट की गई जानलेवा हमला किया गया है इसी मामले में पुलिस ने विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर दिया |

आप के विधायक ने किया ईट से हमला पुलिस जाँच में जुटी

Delhi (Rajesh Khatri) || राजधानी दिल्ली में एक और विधायक पर गंभीर आरोप लगे हैं और मुकदमा दर्ज हुआ है इस बार मामला दिल्ली के मॉडल टाउन विधानसभा से एमएलए अखिलेश पति त्रिपाठी का सन सन इलाके के ही रहने वाले गुड्डू हलवाई नाम के एक व्यक्ति का आरोप है कि विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी द्वारा उनके साथ मारपीट की गई जानलेवा हमला किया गया है इसी मामले में पुलिस ने विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर दिया | इस मामले में विधायक अखिलेश पति का कहना है कि यह सब राजनीतिक प्रपंच है, किसी भी तरह का कोई हमला उसकी तरफ से नहीं किया गया | दिल्ली पुलिस ने टेक्स्ट मैसेज के जरिए इस झगड़े की पुष्टि की दिल्ली पुलिस ने बताया कि 6 जुलाई 2022 को शाम के करीब 4:30 बजे पीसीआर कॉल के द्वारा सूचना मिली थी |

पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची वहां पर इंजर्ड शख्स गुड्डू हलवाई और एक मुकेश बाबू था जिन्हें तुरंत पीसीआर बाबू जगजीवन राम अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंची.घायल गुड्डू हलवाई ने पुलिस को बयान देते हुए बताया कि वह जेलर वाला बाग के पास कैटरिंग का काम एक कार्यक्रम के लिए कर रहा था उसी दौरान वह स्थानीय विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी से मिला और सीवरेज समस्या की शिकायत करने लगा इससे विधायक गुस्से में हो गए और उसके ऊपर इन्ट का टुकड़ा मारा इसी बीच बचाव में गुड्डू के रिलेटिव महेश बाबू भी आए वे दोनों घायल हो गए और विधायक पर इन्होंने आरोप लगाया।  पुलिस ने बताया कि गुड्डू के माथे पर लेफ्ट साइड में चोट है और मुकेश बाबू के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है |

पुलिस ने आईपीसी की 323 और 341 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है | फिलहाल आम आदमी पार्टी के एक और विधायक पुलिस स्टेशन और कोर्ट के चक्कर काटते हुए अब दिखाई दे जाएंगे क्योंकि मामला ही कुछ ऐसा है और इस बाबत पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है अब किसकी बात में सच्चाई है और आरोप-प्रत्यारोप के दौर में कौन सही और कौन गलत है यह तो पुलिसिया जांच के बाद ही साफ हो .