पेट काट कर ख़रीदा प्लाट पर नहीं बना आशियाना, खून पसीने की कमाई ले भूमाफिया हुआ चम्पत...

The land mafia absconded after robbing people's blood and sweat earning

पेट काट कर ख़रीदा प्लाट पर नहीं बना आशियाना, खून पसीने की कमाई ले भूमाफिया हुआ चम्पत...

Delhi (Vanshikha Nagal) : राजधानी दिल्ली में आशियाना होने का सपना तो हर कोई देखता है, परन्तु यह सपना तब टूट जाता है जब भूमाफिया लोगों की खून पसीने की कमाई को लेकर चम्पत हो जाते हैं ऐसा ही एक मामला दिल्ली के नरेला से सामने आया है जहाँ कोलोनीज़ेर अजय उर्फ़ काले खत्री पर जमीन के नाम पर पैसा हड़पने के आरोप लगे हैं, काले खत्री ने सफियाबाद रोड स्तिथ खेती की ज़मीन को अवैध रूप से बेच दिया था, तकरीबन 20-25 प्लाट बेचे गए थे, और आशियाने की आस में बैठे लोगों को कोलोनीज़ेर द्वारा लूट लिया गया था। ..

पीड़ितों ने कोलोनीज़ेर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की मांग रखी,इंसाफ मिलने का कर रहे इंतजार , वहीँ भूमाफिया की दादागिरी के खिलाफ आज अजय खत्री के घर के सामने पीड़ितों ने जमकर रोष प्रदर्शन किया और प्लाट के बदले दिए गए पैसे की मांग रखी साथ ही "पुलिस प्रशासन हाय हाय के नारे लगाए" गए।