रोड समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर हुआ निरीक्षण

राजधानी दिल्ली में कई जगह है ऐसी है जहां पर सरकारी विभागों द्वारा विकास कार्यों के नाम पर सड़क की खुदाई करके उन्हें छोड़ दिया गया है जिसकी वजह से लोगों को और भी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्हीं में से एक कोहाट एनक्लेव से मधुबन चौक तक की मुख्य सड़क भी है जहां पर सड़कें कई महीनों से टूटी पड़ी है जिस कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है |

रोड समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर हुआ निरीक्षण

Delhi (Sanjay Singh) || राजधानी दिल्ली में कई जगह है ऐसी है जहां पर सरकारी विभागों द्वारा विकास कार्यों के नाम पर सड़क की खुदाई करके उन्हें छोड़ दिया गया है जिसकी वजह से लोगों को और भी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्हीं में से एक कोहाट एनक्लेव से मधुबन चौक तक की मुख्य सड़क भी है जहां पर सड़कें कई महीनों से टूटी पड़ी है जिस कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है मॉनसून के कारण स्थिति और भी बद से बदतर हो जाती है जिसको देखते हुए अरविंद केजरीवाल द्वारा सीटीआई के चेयरमैन ब्रजेश गोयल को निर्देश दिए गए कि वह ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मुलाकात करें और मौके पे जाकर सड़कों की हालत का जायजा भी लें जिससे लोगों की समस्या से सीधे सरकार को अवगत कराया जा सके और जल्द से जल्द इस काम को किया जा सके जब बृजेश गोयल पीतमपुरा के उस जगह पर पहुंचे जहां की शिकायत ट्रेडर्स यूनियन एसोसिएशन द्वारा की गई थी तो उन्होंने भी पाया कि यहां काम करने वाले अधिकारियों द्वारा लापरवाही के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |

महीनों से काम अधूरा पड़ा हुआ है जिसकी वजह से लोगों के कामकाज में भी दिक्कतें आ रही हैं और सीधे तौर पर दुकानदारी भी कम हो रही है. साथी साथ पार्किंग की भी बड़ी समस्या इलाके में बनी हुई है सड़कों का काम पूरा ना होने की वजह से लोग अपनी गाड़ियां नहीं खड़ी कर पाते और इससे सीधा नुकसान उन दुकानदारों का हो रहा है क्योंकि अगर कोई भी व्यक्ति खरीदारी करने आता है और उसे गाड़ी लगाने की जगह नहीं मिलती तो बार रुकना नहीं चाहता ऐसी कई समस्याएं मौके पर पाई गई बृजेश गोयल का कहना है कि वह इन सभी समस्याओं से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अवगत कराएंगे साथी साथ अधिकारियों से भी बातचीत करेंगे कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए और जो अधूरा काम है उसे जल्द ही अंजाम तक पहुंचाया जाए | व्यापारियों ने शिकायत कर आखिरकार अपनी समस्या तो सरकार के सामने रख दी मौके पर पहुंचकर आश्वासन भी दिया गया अब देखना होगा कि यह आश्वासन कितना कारगर साबित होता है और व्यापारियों की समस्या का समाधान कब तक किया जाता है