बहादुरगढ़ में जूते का अप्पर बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग ||P24 News

बहादुरगढ़ में जूते का अप्पर बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री में रखी करोड़ों रुपए की मशीन, कच्चा और तैयार माल जलकर राख हो गया। आग लगते ही फैक्ट्री कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी।

बहादुरगढ़ में जूते का अप्पर बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग ||P24 News
Bahadurgarh || Neha Rajput ||  मामला बहादुरगढ़ एचएसआईआईडीसी सेक्टर 16 के प्लाट नम्बर 38 में स्थित वसूद लेमिनेशन नाम की फैक्ट्री का है। जहां दोपहर करीब 3:00 बजे काम चल रहा था। उसी दौरान अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। तीन मंजिला फैक्ट्री धू-धू कर जलती दिखाई दी। आसमान में वित्त हुए का गुबार छा गया। आसपास के फैक्ट्री कर्मचारियों ने स्वयं के प्रयास से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन भीषण आग कंट्रोल से बाहर होती दिखाई दी। बाद में फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किये। 

बताया जा रहा है की इस फैक्ट्री में जूते का अप्पर और लैमिनेटेड शीट बनाने का काम किया जाता था। फैक्ट्री में कुछ समय पहले ही करोड़ों रुपए की नई मशीनें लगाई गई थी। इन मशीनों के साथ-साथ फैक्ट्री का सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। फैक्ट्री मालिक को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि अभी भी आग भड़की हुई है। जिसे काबू करने के प्रयास लगातार जारी है। लेकिन देखना होगा कि आखिर कब तक ही आग पूरी तरह से बुझ जाती है। फायर ब्रिगेड ऑफिसर राकेश ने बताया कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। आग बुझने के बाद ही सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। जिसके बाद आग से नुकसान का सही आकलन किया जा सकेगा। फैक्ट्री मालिक के पास फैक्ट्री चलाने के लिए फायर एनओसी थी या नहीं, यह भी जांच का विषय है।