हरियाणवी कलाकार अजय हुड्डा को सोशल मीडिया पर 'रील' बना स्टंटबाजी करना पड़ा महंगा || P24 News

हरियाणवी कलाकार अजय हुड्डा को सोशल मीडिया पर 'रील' बना स्टंटबाजी करना पड़ा महंगाट्रैफिक पुलिस ने खतरनाक ड्राइविंग और सीट बेल्ट का काटा चालान  |शहर के पॉश इलाके डीएलएफ साइबर हब रोड पर हरियाणवी कलाकार ने नियमो को ताक पर रख रील बना सोशल मीडिया पर की थी वायरल

हरियाणवी कलाकार अजय हुड्डा को सोशल मीडिया पर 'रील' बना स्टंटबाजी करना पड़ा महंगा || P24 News

Gurugram || Neha Rajput ||  सोशल मीडिया पर लाइक्स पाने की चाह में स्टंटबाजी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है।ताज़ा मामला शहर के पॉश इलाके डीएलएफ साइबर हब का है, जहाँ हरियाणवी कलाकार को नियमो को ताक पर रख 'रील'बना सोशल मीडिया पर वायरल करना भारी पड़ गया।  सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो पर ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान ले हरियाणवी कलाकार अजय हुड्डा का खतरनाक ड्राइविंग और विदाउट सीट बेल्ट गाड़ी चलाने को लेकर चालान काट दिया है।

 

दीपावली की रात स्टंटबाजी का एक और वीडियो इसी इलाके में पहले भी सामने आया था ,जिसमे कुछ लोग गाड़ी की डिग्गी पर आतिशबाजी कर दुसरो की जिंदगी को खतरे में डाल स्टंटबाजी करने में लगे हुए थे। हालांकि उस मामले में डीएलएफ फेज-3 पुलिस थाने में मामला दर्ज कर घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर कड़ा संदेश देने की कोशिश जरूर की गई थी। बावजूद इसके सोशल मीडिया पर खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करने की होड़ लगी हुई है।


अमूमन यह भी देखने मे आया है की ऐसे स्टंटबाज दिन के उजाले में नही बल्कि रात गहराते ही साइबर सिटी की सड़कों पर निकल पड़ते है । ये स्टंटबाज खुद की और दूसरे वाहन चालकों की जान को खतरे में डालने में भी गुरेज नही करते, जिसका सबसे बड़ा कारण यह भी है के रात के अंधेरे में ट्रैफिक पुलिस या गुरुग्राम पुलिस एक्टिव मोड़ में दिखाई नही देती और ऐसे ही हालातो का फायदा उठा स्टंटबाज न केवल स्टंटबाजी करने में लगे है, बल्कि ऐसे वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर सनसनी फैलाने की कोशिशों को अंजाम दे रहे है।