समाज न्यास उत्थान समिति ने मनाई महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती

समाज न्यास उत्थान समिति ने साइबर सिटी गुरुग्राम में महात्मा ज्योतिबा फूले की 197वी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई। इस मौके पर पहुचे केन्विन आरोग्य धाम के संस्थापक डीपी गोयल की मॉने तो महात्मा ज्योतिबा फूले ने शिक्षा के छेत्र में सबसे पहले अलख जगाई थी। उन्होंने सबसे पहले अपनी पत्नी को शिक्षित किया।

समाज न्यास उत्थान समिति ने साइबर सिटी गुरुग्राम में महात्मा ज्योतिबा फूले की 197वी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई। इस मौके पर पहुचे केन्विन आरोग्य धाम के संस्थापक डीपी गोयल की मॉने तो महात्मा ज्योतिबा फूले ने शिक्षा के छेत्र में सबसे पहले अलख जगाई थी। उन्होंने सबसे पहले अपनी पत्नी को शिक्षित किया। जिन्होंने महिलाओं को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया। जिसका नतीजा आज सभी के सामने है। आज कोई ऐसा स्थान नही है जहाँ महिलाओं की भागीदारी न हो। उनके बताए गए रास्ते पर चल कर देश ,प्रदेश और हर वर्ग के लोग प्रगति की राह पर चल रहे है। वही समाज न्यास उत्थान समिति महात्मा ज्योतिबा फूले के पदचिन्हों पर चल कर समाज के लिए भलाई के कार्य कर रही है। जिसके लिए समिति बधाई की पात्र है।