जीएसटी रिफंड के नाम पर करोड़ो के घोटाले में 2 चार्टर्ड एकाउंटेंट और एक अन्य गिरफ्तार...

2 chartered accountants and another arrested in crores of scam in the name of GST refund

जीएसटी रिफंड  के  नाम पर करोड़ो के घोटाले में 2 चार्टर्ड एकाउंटेंट और एक अन्य गिरफ्तार...
Gurugram ( Sanjay Khanna) : जीएसटी रिफंड के नाम पर करोड़ो के गड़बड़झाले का खुलासा हुआ है....दरअसल सीजीएसटी विभाग को सूचना मिली थी की फ़र्ज़ी कंपनियों के नाम पर करोड़ो का रिफंड कवाया गया है....जिसके आधार पर मामले की जांच शुरू की गई और बीती 7 मई को 5 करोड़ से उप्पर के जीएसटी रिफंड मामले में दुर्गा पांडा को गिरफ्तार किया गया और आगे की तफ़्तीश में मामले में शामिल रहे दो चार्टर्ड अकाउंटेंट को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया.......जिसको लेकर सीजीएसटी विभाग द्वारा प्रेस नोट जारी कर इस घोटाले की गड़बड़झाले की जानकारी सांझा की गई......

वही जांच में यह भी सामने आया की कैसे बनिफिशरी को फायदा पहुंचाने के मकसद से फ़र्ज़ी कंपनियों के मकड़जाल को बुना गया और बिना जीएसटी भरे ही 15 करोड़ के जीएसटी रिफंड करवा करोड़ो के घोटाले को अंजाम दे डाला.....सीजीएसटी अधिकारी ने कैमरे पर जानकारी देने से मना कर बताया की कैसे कैसे चार्टर्ड अकाउंटेंट  गौरव धीर ने चार्टर्ड अकाउंटेंट सुनील महलावत के साथ मिल करोड़ो का जीएसटी रिफंड करवा लिया.....वही दो चार्टर्ड अकाउंटेंट की गिरफ्तारी के बाद C.A असोसिएशन ने सीजीएसटी आफिस के बाहर धरना देना शुरू कर घोटाले में संलिप्त अधिकारियों के खिला भी कड़ी कार्यवाही करने की मांग कर डाली......

दरअसल सीजीएसटी विभाग ने मई महीने की शुरुवात में ही 8 ऐसी कंपनियों की जांच शुरू की थी जिसमे सामने आया कि कैसे फ़र्ज़ी कंपनी बना 15 करोड़ के जीएसटी रिफंड को अंजाम दिया गया था....बहरहाल विभाग इस मामले की जांच में जुटा है और जानकारी के मुताबिक कुछ और लोगो को भी इस करोड़ो के रिफंड घोटाले में गिरफ्तार किया जा सकता है