स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के बाद, जल्द हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं का कार्यकल्प होगा

शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के बाद अब जल्द हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं का कार्यकल्प होने जा रहा है | जिसका सपना देखा है स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने, इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा बकायदा रोड मैप भी तैयार किया गया | हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में स्थित 160 से ज्यादा पीएचसी सीएचसी अन्य स्वास्थ्य केंद्र जिनकी भौतिक हालत काफी जर्जर है।

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के बाद, जल्द हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं का कार्यकल्प होगा

|| Ambala || Kartik Bhardwaj || शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के बाद अब जल्द हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं का कार्यकल्प होने जा रहा है जिसका सपना देखा है स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने, इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा बकायदा रोड मैप भी तैयार हो गया |  हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में स्थित 160 से ज्यादा पीएचसी सीएचसी अन्य स्वास्थ्य केंद्र जिनकी भौतिक हालत काफी जर्जर है।

ताकि ग्रामीणों को प्रभावपूर्ण आपात सेवाएँ उपलब्ध हो सकें। लेकिन इन मूलभूत सेवाओं में प्रायः कर्मचारियों की कम संख्या एक बड़ी बाधा रही है और प्रमुख कर्मचारियों की कमी से स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण सेवाओं एवं प्रमुख राष्ट्रीय कार्यक्रमों को प्रभावशाली तरीके से लागू करने में कठिनाई उत्पन्न हुई है। एक समस्या और भी है और वह है- इन तीन स्तरों वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बीच कारगर निर्देशात्मक सेवाओं की स्थापना की। इमरजेंसी में पहुंचने वाले लोगों के लिए अस्पताल में प्राथमिक उपचार तक की कोई कोई सुविधा नहीं है।

यहां पहुंचने वाले मामूली जुकाम-बुखार वाले मरीजों को फर्मासिस्ट ही दवा दे देता है। गृह मंत्री अनिल विज ने एक कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि हरियाणा में जितनी भी पीएचसी या सीएचसी जर्जर हालत में है, उनकी जगह नई बिल्डिंग बनाने का काम किया जा रहा है | और सभी का डिजाइन एक जैसा  कि इस कार्य के लिये हमने 162 सीएचसी/पीएचसी चिन्हित भी कर ली हैं। विज ने कहा कि देश को आजाद हुए 77 साल हो गए | आखिर कब तक इन टूटी फूटी बिल्डिंग में मरीज इलाज करवाते रहेंगे , कब तक डॉक्टर टूटे हुए पंखे के नीचे बैठकर मरीजों का इलाज करेंगे और हम नीली पिली गोलियां खाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाना हमारा दायित्व है।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं