कैथल पुलिस को मिली कामयाबी, 48 घंटे के अंदर ही सुलझाई बड़ी चोरी की गुत्थी

कैथल के ब्लॉक पुंडरी में ऋषि कश्यप ने 22 तारीख को एक शिकायत दर्ज करवाई थी उसका भाई रितेश के घर में बड़ी चोरी हो गई है जिसमें 25लाख रुपए नगद 14 तोले सोना और डेढ़ किलो चांदी एक मोटरसाइकिल व एक गैस सिलेंडर चोरी हो गया है पुलिस ने इस पर तत्परता दिखाते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से चोरी का सारा माल बरामद कर लिया |

कैथल पुलिस को मिली कामयाबी, 48 घंटे के अंदर ही सुलझाई बड़ी चोरी की गुत्थी

|| Kaithal || Kartik Bhardwaj ||  कैथल पुलिस को मिली कामयाबी 48 घंटे के अंदर ही बड़ी चोरी की वारदात की गुत्थी सुलझाई माल सहित चोर गिरफ्तार| कैथल के ब्लॉक पुंडरी में ऋषि कश्यप ने  22 तारीख को एक शिकायत दर्ज करवाई थी| उसका भाई रितेश के घर में बड़ी चोरी हो गई थी|

जिसमें 25लाख रुपए नगद 14 तोले सोना और डेढ़ किलो चांदी एक मोटरसाइकिल व एक गैस सिलेंडर भी चोरी हो गया था| पुलिस ने इस पर तत्परता दिखाते हुए चोर को हिरासत में ले लिया और उसके कब्जे से चोरी का सारा माल बरामद किया| कैथल के एसपी मकसूद अहमद ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया कि 22 तारीख को हमारे पासपुण्डरी निवासी ऋषि कश्यप द्वारा एक बड़ी चोरी की वारदात की शिकायत आई थी। हमने इस पर संज्ञान लिया और अपनी टीम को जांच पर लगा दिया|

जांच के दौरान पता लगा कि चोरी करने वाला आरोपी चोर राजवीर वारदात करने वाले मकान के नजदीक ही रहता है और उसे पता था कि मकान मालिक परिवार सहित वृंदावन दर्शन हेतु गए हैं | उसने घर में से पहले मोटरसाइकिल और सिलेंडर चोरी किया और बाकी सारा समान पूरी रात में तीन-चार चक्कर लगाकर हाथ साफ कर दिया|

परिवार के लोगों ने उस चोर के पास चोरी की हुई मोटरसाइकिल जिसकी शक्ल थोड़ी बदली हुई थी देखि और उन्होंने इस बारे पुलिस को बताया आरोपी चोर पहले भी कहीं तरह की चोरी की वारदातों में शामिल रह चुका है| पुलिस ने इस चोर को हिरासत में लिया और चोर ने सारी वारदात को कबूल कर लिया और सारा चोरी का सामान चोर के घर से बरामद हुआ| इस तरह पुलिस की तत्परता से एक बड़ी चोरी की वारदात की गुत्थी सुलझ गई और पीड़ितों को सारा सामान मिल गया है|