हांसी पुलिस ने चोर गिरोह के 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार...

हांसी थाना पुलिस को लगी बड़ी कामयाबी शहर थाना पुलिस ने लूटपाट के छः आरोपियों को गिरफ्तार किया हैजिनसे लाखो रुपए का सामान भी बरामद किया है चोर गिरोह के सदस्यों ने मोटर साइकिल से लेकर पिकअप वाहन डाला तक चुराए है इस बात का खुलासा डीएसपी विनोद शंकर ने प्रेस वार्ता कर किया है

हांसी पुलिस ने चोर गिरोह के 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार...

हिसार (प्रवीण कुमार) || हांसी थाना पुलिस को लगी बड़ी कामयाबी शहर  थाना पुलिस ने लूटपाट  के छः आरोपियों को गिरफ्तार किया हैजिनसे लाखो रुपए का सामान भी बरामद किया है चोर  गिरोह के सदस्यों ने मोटर साइकिल से लेकर पिकअप वाहन डाला तक चुराए है इस बात का खुलासा डीएसपी विनोद शंकर ने प्रेस वार्ता कर किया है |

डीएसपी विनोद शंकरने बताया की गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विकास उर्फ कालिया मील गेट हिसार मुकेश उर्फ धोला सुभाष नगर हांसी पवन वासी राम सिंह कॉलोनी हांसी  विजय  वासी बोगा राम कालोनी हांसी, सोनू वासी रिवषा हाल पटेल नगर हांसी के रूप में हुई हैं जिनके  कब्जे से तीन मोटरसाइकिल, दो इनवर्टर, दो बैटरी, एक कूलर, एक फोटो स्टेट मशीन, दो प्लास्टिक कैरेट, 15 बैटरी को खोल 5 सिलेंडर, एक हुका व एक कुल्हाड़ी बरामद हुई है जिन को माननीय न्यायालय में पेश करके जेल भेजने के आदेश दिए हैं |

तीन आरोपी जो रिमांड पर हैं (1) विकास उर्फ कालिया वासी  मिल गेट हिसार (2) मुकेश उर्फ धोला वासी सुभाष नगर हांसी (3) पवन राम सिंह कॉलोनी हांसी के रूप में हुई जिनको शहर थाना पुलिस ने बस स्टैंड हांसी के पास से गिरफ्तार कर लिया था जिन्होंने 1 अगस्त 2020 को शाम को न्यू काली देवी मंदिर के पास से जोगिंदर वाशी रूपनगर हांसी  की गाड़ी लूटने की कोशिश की ओर मोबाइल फोन छीनकर भाग गए जो कृष्ण फार्म हाउस के पास दीपक वशी हांसी से  भी  एक मोटरसाइकिल 15 सो रुपए व एक फोन लूट लिया था जिनको गिरफ्तार करके  इनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल एक मोबाइल फोन हुए 15 सो रुपए लूट की राशि बरामद कर ली जिन को माननीय न्यायालय में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर है रिमांड के दौरान इनसे और भी वारदातों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जाएगी जिनके खिलाफ लूटपाट चोरी के लगभग एक दर्जन मामले और भी चल रहे हैं । जो भिवानी, ईशरवाल, तोशाम, पटौदी लखन माजरा, बरवाला, हिसार, हांसी और रोहतक से भी चोरी की वारदातों में शामिल रहे है |