बिजली कटों से परेशान छह गांवों के लोगों ने मांढ़ी बिजली सब स्टेशन को जड़ा ताला || P24 ews

किसानों को बकाया बिजली ट्यूबवेल कनेक्शन नहीं दिये जाने के विरोध में भाकियू ने रोष मीटिंग करते हुए सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

बिजली कटों से परेशान छह गांवों के लोगों ने मांढ़ी बिजली सब स्टेशन को जड़ा ताला || P24 ews

||Charkhi Dadri || Neha Rajput || इस दौरान भाकियू ने सरकार को रोड जाम कर बड़ा आंदोलन की चेतावनी दी और स्पष्ट किया कि बिजली ट्यूबवैल कनेक्शन नहीं मिले तो किसानों संग सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। भाकियू ने बिजली मंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा।
भाकियू पदाधिकारियों की मीटिंग बाढड़ा कस्बा के छोटूराम किसान भवन में महासचिव हरपाल भांडवा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मीटिंग में किसानों को बकाया बिजली ट्यूबवैल कनेक्शन नहीं मिलने पर रोष जताया और आगामी रणनीति बनाते हुए विचार-विमर्श किया। इस दौरान भाकियू ने निर्णय लिया कि बिजली मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। अगर जल्द किसानों को बिजली ट्यूबवैल कनेक्शन नहीं मिले तो रोड जाम करने सहित बड़ा आंदोलन किया जाएगा। मीटिंग के बाद किसानों ने रोष प्रदर्शन करते हुए एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। उनके समर्थन में कई सामाजिक संगठन भी आए। एसडीएम विरेंद्र सिंह ने भाकियू पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग को उच्च अधिकारियों को भेज दी जाएगी।

प्रदर्शन के बाद भाकियू महासचिव हरपाल भांडवा व पूर्व सीपीएस रणसिंह मान ने संयुक्त रूप से कहा कि बाढड़ा क्षेत्र के लोग केवल कृषि कार्यों पर आधारित हैं। सिंचाई के लिए किसान केवल ट्यूबवैल पर आधारित हैं। बाढड़ा क्षेत्र को डॉर्क जोन घोषित कर रखा है लेकिन यहां सिंचाई के लिए कोई विकल्प मौजूद नहीं होने के कारण किसानों की स्थिति दिन-प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है। इसलिए किसानों को बकाया बिजली कनेक्शन दिए जाए ताकि किसान अपने खेतों में फसलों की सिंचाई कर परिवार का भरण-पोषण कर सके।