रोड जाम पर पहुंची महिलाओं का दर्द सामने आया

रोड जाम पर पहुंची महिलाओं का दर्द सामने आया, युवाओं का गुस्सा फूटा।बॉर्डरोन पर किसानों के साथ हो रहे बर्ताव को लेकर किसान नेता चंडूनी की किल पर किसानों ने कस्बा झोझू कला में रोड जाम किया।महिलाएं बोली, हमने लाल पैदा किए हैं डरपोक बेटे नहीं अब नहीं हटेंगे पीछेफिर दोहराई जा सकती है मंडियाली व कादमा कांड जैसी घटना।बाढड़ा क्षेत्र किसान आंदोलन की धरती के नाम से प्रसिद्ध है, हम इस धरती पर किसानों से गलत नहीं होने देंगे।अभी तो एक बेटा गया है

चरखी दादरी || रोड जाम पर पहुंची महिलाओं का दर्द सामने आया, युवाओं का गुस्सा फूटा।बॉर्डरोन पर किसानों के साथ हो रहे बर्ताव को लेकर किसान नेता चंडूनी की किल पर किसानों ने कस्बा झोझू कला में रोड जाम किया।महिलाएं बोली, हमने लाल पैदा किए हैं डरपोक बेटे नहीं अब नहीं हटेंगे पीछेफिर दोहराई जा सकती है मंडियाली व कादमा कांड जैसी घटना।बाढड़ा क्षेत्र किसान आंदोलन की धरती के नाम से प्रसिद्ध है, हम इस धरती पर किसानों से गलत नहीं होने देंगे।अभी तो एक बेटा गया है, जरूरत पड़ी तो अपने बेटों को भेजेंगे बॉर्डर पर।सरकार के घर से नहीं जाता कुछ, किसान जो मांग रहे हैं उनको देना चाहिए।जाम स्थल पर मौजूद युवाओं ने दी सीधी चेतावनी, अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए बॉर्डरों पर करेंगे कुच।जरूरत पड़ी तो अपने ट्रैक्टरों के साथ रोड जाम कर सरकार से बदला लेने से नहीं हटेंगे पीछे।मौके पर मौजूद भारी पुलिस बनने किसानों को उठाने का प्रयास किया तो कोई कहासुनी।
बॉर्डरोन पर किसानों के साथ हो रहे बर्ताव को लेकर किसान नेता चंडूनी की किल पर किसानों ने कस्बा झोझू कला में रोड जाम किया।महिलाएं बोली, हमने लाल पैदा किए हैं डरपोक बेटे नहीं अब नहीं हटेंगे पीछेफिर दोहराई जा सकती है मंडियाली व कादमा कांड जैसी घटना।बाढड़ा क्षेत्र किसान आंदोलन की धरती के नाम से प्रसिद्ध है, हम इस धरती पर किसानों से गलत नहीं होने देंगे।अभी तो एक बेटा गया है, जरूरत पड़ी तो अपने बेटों को भेजेंगे बॉर्डर पर।सरकार के घर से नहीं जाता कुछ, किसान जो मांग रहे हैं उनको देना चाहिए।जाम स्थल पर मौजूद युवाओं ने दी सीधी चेतावनी, अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए बॉर्डरों पर करेंगे कुच।जरूरत पड़ी तो अपने ट्रैक्टरों के साथ रोड जाम कर सरकार से बदला लेने से नहीं हटेंगे पीछे।मौके पर मौजूद भारी पुलिस बनने किसानों को उठाने का प्रयास किया तो कोई कहासुनी।