दिल्ली उत्तरी जिला अधिकारी एरिया के अंतर्गत आने वाले अलीपुर के हमीदपुर गांव में प्रशासन 'आपके द्वार' मेगा कैंप का आयोजन किया गया|

दिल्ली उत्तरी जिला अधिकारी एरिया के अंतर्गत आने वाले अलीपुर के हमीदपुर गांव में प्रशासन 'आपके द्वार' मेगा कैंप का आयोजन किया गया|

दिल्ली उत्तरी जिला अधिकारी एरिया के अंतर्गत आने वाले अलीपुर के हमीदपुर गांव में प्रशासन 'आपके द्वार' मेगा कैंप का आयोजन किया गया|

|| Hamidpur, Delhi || Kartik Bhardwaj || दिल्ली उत्तरी जिला अधिकारी एरिया के अंतर्गत आने वाले अलीपुर के हमीदपुर गांव में प्रशासन 'आपके द्वार' मेगा कैंप का आयोजन किया गया| जिसमें की गांव के लोगों ने प्रशासन को पूरा सहयोग दिया| आपके द्वार मेगा कैंप का यह मेन उद्देश्य है कि क्षेत्र की जनता को अलीपुर एसडीएम से संबंधित जो भी कार्य करवाने में बाधाएं आती हैं और उनका काम SDM ऑफिस जाकर भी काम नहीं होता था वह अब आपके द्वार मेगा कैंप के जरिये घर बैठे ही हो जाएगा |

SDM द्वारा उनके द्वार पर ही लोगो का काम पूरा हो जाएगा| लोगों को SdM ऑफिस में जाकर भी काम में दिक्कत आती थी |अब वो इनके द्वार पर ही हो जाऐगा | लोगों को कोई भी काम कराने में अब किसी भी तरह की कोई भी दिक्कत नहीं होगी |

जिसमें की इस मेगा कैंप में आधार कार्ड जाति प्रमाण पत्र ईडब्ल्यूएस रिवेन्यू सर्विस बैंक अकाउंट सोशल वर्कर कैंप व तमाम कई कार्य किये जाएंगे| यह मेगा कैंप उत्तरी जिला अधिकरी की तरफ से लगया जा रहा हैं | जिसमें कि अलीपुर एसडीएम नवनीत मान पहुंची जिसमें कि गांव के लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया| एसडीएम नवनीत मान ने लोगों से सीधे तौर पर बात की और इसी के दौरान उन्होंने कहा की यदि किसी की कोई भी समस्या है तो उसको बता सकते हैं जिसका समाधान जल्द से जल्द करवाने का प्रयास करेंगे| लोगों ने अपने विचार रखे जिसके बाद एसडीएम ने पूरे मेगा कैंप का जायजा लिया | साथ ही बताया कि क्षेत्र में समय-समय पर इसी तरह के हर गांव में मैगा कैंप लगया जाएंगा| लोगों को अलीपुर एसडीएम कार्यालय में जाने की जरूरत भी ना पड़े और ना ही परेशान होना पड़ेगा | जिसके चलते प्रशासन आपके द्वारा पर मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा हैं |