आजादपुर : साले की शादी में रौब जमाने के लिए बुलेट की चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार

साले की शादी में रौब जमाने के लिए बुलेट की चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने पकड़ा , हापुड़ उत्तर प्रदेश से दिल्ली आजादपुर मंडी आया बुलेट चुराने के लिए |

आजादपुर : साले की शादी में रौब जमाने के लिए बुलेट की चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार

|| Azadpur, Delhi || Aditya Kumar || बुलेट का लॉक सेट लेने पहुँच गया हापुड़ रॉयल एनफील्ड के सर्विस सेंटर, लॉक खरीदते ही बुलेट मालिक के पास आया रॉयल एनफील्ड का मैसेज, बुलेट के मालिक ने तुरंत जानकारी आजादपुर मंडी चौकी इंचार्ज विपिन शौकीन को सुचित किया| पुलिस ने बिना समय गवाए बुलेट मालिक के साथ हापुड़ स्थित रॉयल एनफील्ड के सर्विस सेंटर पर सम्पर्क किया गया| जहां पर शातिर वाहन चोर ने अपना मोबाइल नम्बर रॉयल एनफील्ड के सर्विस सेंटर वालों को लिखवाया था| पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले औए मोबइल नंबर के लोकेशन के आधार पर शातिर चोर को पकड़ा|

शातिर चोर ने पुलिस ने भागने का पूरा प्रयास किया काफी मसक्कत के बाद पुलिस शातिर चोर को पकड़ने में कामयाब हुई, शातिर चोर ने बुलेट को मोडीफाइड भी कर दिया था जिससे कि बुलेट की पहचान ना हों सके| पुलिस के पूछताछ में शातिर चोर ने कई चौंकाने वाले खुलासे किया उसने बताया कि वह आजादपुर मंडी से पहले भी तीन बार वाहन चोरी कर चुका है|

चोरी किए वाहन से वह अवैध शराब को ले जाने का काम करता था, इस शातिर चोर पर उत्तर प्रदेश और दिल्ली में वाहन चोरी के कई मामलो में पुलिस को तलाश थी, इस बार बुलेट चोरी करने का कारण चोर ने बताया कि उसके साले कि कुछ दिनों में शादी थी तो वह शादी में बुलेट लेकर जाने का प्लान बना चुका था| जिससे कि ससुराल वालों पर उसका रुबाब दिखे, फिलहाल पुलिस ने इसके पास से एक बुलेट समेत चार और चोरी के दो पहिया वाहनों को बरामद किया है , शातिर वाहन चोर की पहचान नितिन उम्र 40 साल मेरठ निवासी के रूप में हुई है। नार्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट थाना महिंद्रापार्क अंतर्गत आजादपुर मंडी चौकी इंचार्ज विपिन शौकीन की अगुवाई में हेड कांस्टेबल पुरुषोत्तम ,हेड कांस्टेबल भगत और विक्रम ने इस शातिर चोर को हापुड़ से पकड़ा ।