ऋषभ पंत की जान बचने वाले को दिया इनाम | 

बस के ड्राइवर का नाम सुशील कुमार और कंडक्टर का नाम परमजीत था,से सुशील कुमार और परमजीत से बातचीत करके पंत के एक्सीडेंट के बारे मे पूरी घटना को बताया| 

ऋषभ पंत की जान बचने वाले को दिया इनाम | 

|| Delhi || Shagun Dhillo || भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर ऋषभ पंत का शुक्रवार की सुबह को एक्सीडेंट हुआ| एक्सीडेंट मे पंत बहुत घायल हो गए| यह एक्सीडेंट कार के डिवाइडर से टकरने पर हुई| पंत की कार मे भयंकर आग लग गई| पंत के पास सबसे पहले हरियाणा बस के ड्राइवर व कंडक्टर वहा मदद के लिए पहुंचे थे| हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर व कंडक्टर ने एम्बुलेंस को बुलाया और पंत को सही समय पर हॉस्पिटल पहुचाया जिस वजह से पंत मौत के मुँह से बच गए| बस के ड्राइवर का नाम सुशील कुमार और कंडक्टर का नाम परमजीत था,से सुशील कुमार और परमजीत से बातचीत करके पंत के एक्सीडेंट के बारे मे पूरी घटना को बताया| 

ऋषभ पंत की जान बचने वाले को दिया इनाम | 

हरियाणा रोडवजे के ड्राइवर व कंडक्टर को पंत की जान बचाने पर पानीपत के डिपो से पुरुस्कार दिया गया| उत्तरखंड की सरकार ने कहा की वह भी सुशील कुमार और परमजीत को सम्मानित करेगी| दोनों लोगों ने इंसान होने के नाते बहुत अच्छा काम किया है| पंत को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल मे रेफर क्र दिया,उनको आइसीयू मे भर्ती कर दिया गया| डॉक्टरों न खा के पंत कि पलास्टिक सर्जरी की जाएगी| पंत अब खतरे से बाहर है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषभ पंत की माँ से बातचीत करके पंत के स्वास्थ्य के बारे मे पूछा| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंत के जल्दी ठीक हो जाने की इच्छा की|