सरकार पर वादा खिलाफी का इल्ज़ाम लगाते हुए आज भी अंबाला के उपायुक्त कार्यालय में पटवारियों की हड़ताल जारी||

मीडिया से बात करते हुए पटवारियों ने कहा कि  पेग्रेड को बढ़ाने के लिए उनकी एक सूत्रीय मांग है  जो काफी लंबे समय से की जा रही है ।

|| Ambala || Shagun Dhillo ||सरकार पर वादा खिलाफी का इल्ज़ाम लगाते हुए आज भी अंबाला के उपायुक्त कार्यालय में पटवारियों की हड़ताल जारी रही और लगातार ये मांग कर रहे हैं कि उनके पेग्रेड को बड़ाया जाए । प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई ना होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतरे पटवारी।

मीडिया से बात करते हुए पटवारियों ने कहा कि  पेग्रेड को बढ़ाने के लिए उनकी एक सूत्रीय मांग है  जो काफी लंबे समय से की जा रही है । इस पर सरकार ने पहले काम भी किया लेकिन पिछले 1 साल से वह फाइल वैसी की वैसी ही पड़ी है। मार्च 2022 के आखिरी में दुष्यंत चौटाला ने जींद रैली के मंच से ऐलान किया था कि इसी साल में पटवारियों को पे ग्रेड दे दिया जाएगा लेकिन वह भी आज तक पेंडिंग है इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि वह एक बात और बताना चाहते हैं की सरकार ने उन लोगों पर आरटीएस एक्ट लागू कर दिया है जिसमें सभी कामों की एक टाइम लिमिट बांध दी गई है जिसको लेकर उनका सरकार से सीधा सवाल है कि वह सिर्फ पटवारियों के लिए ही है सरकार पर वह लागू नहीं होता । साथ ही उन्होंने कहा कि वादा करके जो मुकर जाते हैं उन्हें वादाखिलाफी कहा जाता है तो सरकार का यह काम भी वादा खिलाफी कहलाता है ।उन्होंने कहा कि पटवारी को प्रशासन की रीढ़ की हड्डी कहा जाता है रीड की हड्डी को तोड़ने का काम किया जा रहा है ।बस उनकी यही मांग है कि पे अपग्रेडेशन जल्द से जल्द किया जाए|  

मिडिया से बात करते हुए  पटवारियों ने कहा कि उनकी जो पेग्रेड अपग्रेडेशन की मांग है वह एक जायज मांग है। जिसको लेकर वह पिछले काफी दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है जिसके परिणाम स्वरुप अब वह लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतर आए हैं।