नोकरी की तलाश में साइबर सिटी पहुचे दो युवक बने लुटेरे

साइबर सिटी के पाश इलाके साउथ सिटी वन के मोती विहार में हथियारों के बल पर ज्वेलर को लूटने का प्रयास करने वाले दो शातिर लुटेरों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। ज्वेलर को लूटने की कोशिश कर रहे लुटेरों दुवारा की गई वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी। एसीपी क्राइम वरुण दहिया की माने तो 10 मार्च की रात करीब साढ़े नो बजे मोती विहार साऊथ सिटी-1 स्थिति ज्वेलर्स की दुकान से बाईक पर सवार होकर आए 2 व्यक्तियों द्वारा हथियार के बल पर नगदी व आभूषण लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए लुटेरों को काबू करने का जिम्मा क्राइम यूनिट सेक्टर-40 को सौंपा गया।

साइबर सिटी के पाश इलाके साउथ सिटी वन के मोती विहार में हथियारों के बल पर ज्वेलर को लूटने का प्रयास करने वाले दो शातिर लुटेरों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। ज्वेलर को लूटने की कोशिश कर रहे लुटेरों दुवारा की गई वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी। एसीपी क्राइम वरुण दहिया की माने तो 10 मार्च की रात करीब साढ़े नो बजे मोती विहार साऊथ सिटी-1 स्थिति ज्वेलर्स की दुकान से बाईक पर सवार होकर आए 2 व्यक्तियों द्वारा हथियार के बल पर नगदी व आभूषण लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए लुटेरों को काबू करने का जिम्मा क्राइम यूनिट सेक्टर-40 को सौंपा गया। 
क्राइम यूनिट ने ज्वेलर शाप पर लूट की वारदात को अंजाम देने के जुर्म में 2 युवको को सैक्टर -40 से काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान संदीप उर्फ सोनू उर्फ कालू व अनूप के रूप में हुई है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह दोनों पहले आगरा में डिजिटल मार्केटिंग का काम करते थे, जहां पर दोनों की आपस मे जान-पहचान हुई। उसके बाद वह काम ढूंढने के लिए फरवरी-2014 में गुरुग्राम आ गए। इस दौरान उन्होंने ज्वेलर्स को देखा कि उसकी दुकान देर रात तक खुलती रहती है और दुकानदार दुकान पर अकेला रहता है। दोनों ने ज्वेलर्स को लूटने की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया। 
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला कि उनके द्वारा वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया हथियार आगरा से खरीदा था तथा वारदात में प्रयोग की गई बाईक थाना सैक्टर-53 के क्षेत्र में आरडी सिटी के नजदीक से चोरी की थी। पुलिस ने आरोपियो को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियो से वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद करने की कार्रवाई करेगी।