रोड सेफ्टी के लिए जन सम्पर्क क्रांति पार्टी ने बढ़ाए कदम

एंकर साइबर सिटी गुरुग्राम में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए जन सम्पर्क क्रांति पार्टी ने रोड सेफ्टी के लिए जन सम्पर्क अभियान शुरू किया है। अभियान के दौरान पार्टी के कार्यकर्ता लोगो को सड़क पर सुरक्षित सफर करने का संदेश दे रहे है

साइबर सिटी गुरुग्राम में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए जन सम्पर्क क्रांति पार्टी ने रोड सेफ्टी के लिए जन सम्पर्क अभियान शुरू किया है। अभियान के दौरान पार्टी के कार्यकर्ता लोगो को सड़क पर सुरक्षित सफर करने का संदेश दे रहे है और जिस सड़क और सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं हो रही है उनको चिन्हीत कर वहां पर स्पीड ब्रेकर लगा है, जिससे सड़क पर किसी की असामयिक मौत न हो। जन सम्पर्क क्रांति पार्टी के विक्रांत मक्कड़ और स्वती ग्रोवर की माने तो जन सम्पर्क क्रांति पार्टी सदा ही भलाई के काम मे आगे रहती है। पार्टी ने रोड सेफ्टी को लेकर विशेष अभियान चला रखा है। इस अभियान के दौरान पार्टी के कार्यकर्ता सड़को पर स्पीड ब्रेकर लगाने का काम कर रहे है। गुरुग्राम के धोबीघाट पर पहुचे जन सम्पर्क क्रांति पार्टी के नेताओ का वहां के दुकानदारों ने स्वागत किया। वीएस सैनी और एस जैन की माने तो 2 मार्च को इस चौक पर सड़क हादसे में एक शॉपकीपर की जान चली गई । इस लिए दुकानदारों ने जन सम्पर्क क्रांति पार्टी के संस्थापक अंकित अलक से इस चौक पर स्पीड ब्रेकर और रेड लाइट लगवाने के आग्रह किया था। जिस पर अंकित अलक ने विक्रांत मक्कड़ और स्वाति ग्रोवर को मौके पर भेजा। दोनों नेताओ ने शनिवार को स्पीड ब्रेकर लगवाने के आश्वाशन दिया है।