प्रदूषण से दिल्ली वालों को बचाने के लिए एक ऑटो चालक की अनोखी पहल.

ऑटो की छत पर बनाया ऑटो रूफ गार्डन. ढाई साल से अपने ऑटो की छत पर पेड़ पौधे और घास लगाकर प्रदूषण को बचाने में निभा रहे हैं अपनी भागीदारी गर्मी के मौसम में भी चिलचिलाती गर्मी से मिलती है राहत अनोखे तरीके के ऑटो को देखकर सवारियां भी होती हैं आकर्षित.

प्रदूषण से दिल्ली वालों को बचाने के लिए एक ऑटो चालक की अनोखी पहल.

Delhi || Abhay ||  राजधानी दिल्ली की सड़कों पर आपको भी कभी ऑटो की छत पर लगा हुआ ए रूफ गार्डन दिखाई दिया होगा चलता फिरता बगीचा जो कि एक ऑटो चालक ने अपने ऑटो की छत पर बनाया है और इसकी देखरेख भी कर रहे हैं दरअसल चिलचिलाती हुई गर्मी से बचने के लिए महेंद्र कुमार नाम के ऑटो चालक ने अपनी ऑटो की छत पर ही पूरा बगीचा बना डाला छत पर घास पेड़ पौधे फूल को साफ तौर पर देखा जा सकता है इस अनोखे ऑटो को देखकर सवारिया भी ऑटो की तरफ आकर्षित होती है जिससे इनका रोजगार भी बढ़ाए क्योंकि ऐसे ऑटो में जहां गर्मी कम लगे और हरियाली हो उसमें सवारियां भी बैठना ज्यादा पसंद करती हैं साथ ही साथ राजधानी दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण को कम करने में भी ऑटो कारगर साबित हो रहा है जहां लोग एक तरफ पेड़ पौधों को काट रहे हैं कई इलाकों में तो हरे भरे खेतों को काटकर प्रदूषण फैलाने के लिए ईट करिए और कंक्रीट की खेती की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ महेंद्र नाम के फोटो चालक ने बढ़ते प्रदूषण से खुद को और अपनी ऑटो में बैठने वाले लोगों को बचाने के लिए अपनी ऑटो की छत पर रूफ गार्डन बना दिया. जो इन दिनों दिल्ली की सड़कों पर सरपट दौड़ रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है