गन्ने के दामों में वृद्धि को लेकर के एक बार फिर से किसान आंदोलन की राह पर

गन्ने के दामों में वृद्धि को लेकर के एक बार फिर से किसान आंदोलन की राह पर है| गन्ना  किसानों ने इंद्री के भादसो चीनी मिल पर किया धरना प्रदर्शन

गन्ने के दामों में वृद्धि को लेकर के एक बार फिर से किसान आंदोलन की राह पर

|| Indri , Haryana||Krtik Bhardwaj ||    गन्ने के दामों में वृद्धि को लेकर के एक बार फिर से किसान आंदोलन की राह पर है| गन्ना  किसानों ने इंद्री के भादसो चीनी मिल पर किया धरना प्रदर्शन | किसानों ने कहा कि जब तक गन्ने के दामों में बढ़ोतरी नहीं की जाती तब तक यह धरना प्रदर्शन रहेगा | इसी प्रकार से जारी रहेगा| आज से ही कमेटियां गठित की गई है जो गांव गांव जाकर किसानों को  गन्ने की छिलाई बंद करने के लिए कहेंगे 19 तारीख तक चीनी मिल में किसान गन्ना लेकर के आ सकते हैं|  19 तारीख की रात्रि 12:00 बजे तक किसान गन्ना ले करके आएंगे उसके बाद सुबह 20 तारीख को शुगर मिल पर तालाबंदी कर दी जाएगी|

गन्ना संघर्ष समिति के प्रधान रामपाल चहल व भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष मनजीत सिंह ने कहा कि 16 तारीख को हमारे किसान नेताओं की और सरकार के कृषि मंत्री की गन्ने के दामों को लेकर के चर्चा होनी थी जिसमें कृषि मंत्री नहीं पहुंचे उन्होंने एक नई कमेटी का गठन करके भेज दिया जिसका हमारे किसान नेताओं ने बहिष्कार कर दिया और वहीं से निर्णय लिया गया कि 17 तारीख से सभी किसान अपने गन्ने की छिलाई बंद कर दें और 20 तारीख सुबह सभी हरियाणा के चीनी मिलों पर तालाबंदी कर दी जाएगी| 

जब तक गन्ने के दाम नहीं बढ़ते तब तक चीनी मिल को चलने नहीं दिया जाएगा|  उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य में हमारे से गन्ने के दाम अधिक हैं लेकिन हरियाणा की बीजेपी सरकार गन्ने के दाम नहीं बढ़ा रही है जिसको लेकर के किसानों में भारी रोष बना हुआ है|  क्योंकि महंगाई के चलते हुए गन्ने के जो दाम मिल रहे हैं वह पर्याप्त नहीं है|  गन्ने के दाम 450  रुपये किया जाए यही किसानों की मांग है, और जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक उनका यह धरना प्रदर्शन और शुगर मिलों को किसी भी सूरत में चलने नहीं दिया जाएगा|