डीपीएसजी स्कूल में हुई इंटर स्कूल खेल प्रतियोगिता

डीपीएसजी स्कूल में हुई इंटर स्कूल खेल प्रतियोगिता 30 स्कूलों ने प्रतियोगिता में दिखाया अपना हुनर खेलो को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई प्रतियोगिता डीपीएसजी पालम विहार ने डीपीएसजी कप के विजेता टीमों के कोचों को भी किया सम्मानित डीपीएसजी कप स्कूल खेल प्रतियोगिता गुरुग्राम, गाजियाबाद और देहरादून में कई गई आयोजित 1.25 लाख रुपये के चेक विजेता कोचों को दे किया गया सम्मानित

डीपीएसजी पालम विहार में डीपीएसजी कप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजेता रही टीमों के कोचों को 1.25 लाख रुपये के चेक से सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 3400 छात्रों ने हिस्सा लिया। वही प्रतियोगिता में सहवाग इंटरनेशनल स्कूल ने डीपीएसजी कप गुरुग्राम में क्रिकेट वर्ग में विजय प्राप्त की। साथ ही, डीपीएसजी पालम विहार ने फुटबॉल (बॉय्स) टूर्नामेंट में अपनी क्षमता प्रदर्शित की, जबकि रेड रोज सार्वजनिक स्कूल ने क्षेत्र में उभरती प्रतिभा को दिखाते हुए लड़कियों की फुटबॉल श्रेणी में विजय हासिल की। बास्केटबॉल में, डीपीएसजी पीवी ने लड़कों के विभाग में ट्रॉफी हासिल की, जबकि लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल ने लड़कियों के विभाग में विजय प्राप्त की। डीपीएसजी हरियाणा स्कूल और आईटी के निदेशक नितिन भाटिया ने सभी कोचों को हार्दिक बधाई दी और डीपीएसजी में खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की महत्वता को विशेष रूप से बताया। उन्होंने विद्यालय की खेल प्रतिष्ठा को बढ़ावा देने के लिए डीपीएसजी की प्रतिबद्धता को दोहराया। वही डीपीएसजी हरियाणा के अध्यक्ष अंशुल पाठक ने सभी कोचों और खिलाड़ियों की समर्पण और मेहनत की सराहना की।