फिर विवादों में आए OTT BIGGBOSS 2 के विनर एल्विश यादव

बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता यूट्यूबर एल्विश यादव का मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद उनकी मुश्किले बढ़ती नजर रही है। एल्विश यादव और उसके साथियो ने पीड़ित युवक के साथ सेक्टर-53 में स्थित साउथ प्वाइंट मॉल में मारपीट की थी। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-53 थाने में शुक्रवार देर रात को पुलिस ने आईपीसी की धारा 149,147,323 और 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस ने एल्विश यादव व उसके साथियों को आरोपी बनाया है। वही मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर 18 मिनट 38 सेकेंड का वीडियो बनाकर पोस्ट किया है, जिसमे मारपीट के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता यूट्यूबर एल्विश यादव का मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद उनकी मुश्किले बढ़ती नजर रही है। एल्विश यादव और उसके साथियो ने पीड़ित युवक के साथ सेक्टर-53 में स्थित साउथ प्वाइंट मॉल में मारपीट की थी। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-53 थाने में शुक्रवार देर रात को पुलिस ने आईपीसी की धारा 149,147,323 और 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस ने एल्विश यादव व उसके साथियों को आरोपी बनाया है। वही मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर 18 मिनट 38 सेकेंड का वीडियो बनाकर पोस्ट किया है, जिसमे मारपीट के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।
एसीपी की माने तो मूलरूप से दिल्ली के समता विहार मुंकदपुर निवासी सागर ठाकुर ने शिकायत दी है कि उनको सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मैक्सटर्न के नाम से भी जानते है।उनके यूट्यूब, इंस्टाग्राम, एक्स पर लाखों फॉलोअर है। शिकायतकर्ता ने बताया है कि वह एल्विश यादव को साल 2021 से जानता है। पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि एल्विश यादव और उसके साथियों द्वारा सोशल मीडिया पर हेट स्पीच देने के कारण वह आहत हैं। ऐसे में एल्विश से मिलकर बातचीत करना चाहता था। एल्विश से  मिलने के लिए वह वीरवार को गुरुग्राम में पहुंचा था ,जहा रात को 12 बजे के लगभग सेक्टर-53 स्थित साउथ प्वाइंट मॉल के स्टोर में एल्विश यादव अपने आठ से दस साथियों के साथ आया। एल्विश ने आते ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और गालियां देने लगा। आरोप है की एल्विश ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। सागर ने आरोप लगाया कि उन्होंने शराब भी पी हुई थी। पूरा घटनाक्रम यहां लगे कैमरे में कैद हो गया।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से एल्विश  यादव अपने दोस्तों के साथ स्टोर में आते है और सागर जैसे ही उनसे दोस्ती का हाथ बढ़ाते हैं और एलविश उनसे हाथ मिलाने की बजाय सागर को थप्पड़ जड़ देते हैं जिसके बाद एल्विश के साथी भी सागर पर टूट पड़ते हैं। पूरा घटनाक्रम 5 मिनट से ज्यादा चला। मारपीट के बाद एल्विश और उसके साथी उन्हें धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
आपको बता दें कि एल्विश का विवादों से नाता रहा है। इससे पहले वह नोएडा में हुई रेव पार्टी को लेकर विवादों में आए थे। जिसमे स्नेक बाइट देने में एलविश का नाम सामने था जिसमे उनकी मुश्किलें बड़ गई थी। यह मामला अभी पूरी तरह शांत नहीं हुआ था कि अब मारपीट का वीडियो सामने आ गया। इससे पहले वह गुड़गांव में हुई जी20 बैठक के दौरान चर्चा में आए थे जब एक लक्जरी गाड़ी में एंबियंस मॉल के बाहर से गमले चोरी होने की वारदात हुई थी। इस मामले में जिस गाड़ी का प्रयोग किया गया था वह गाड़ी एल्विश के नाम बताई जा रही थी।