किसानों के इस आंदोलन का आज तीसरा दिन है

किसानों के इस आंदोलन का आज तीसरा दिन है और तीसरे दिन में भी किसानों का जमघट बढ़ता ही जा रहा है बात शंभू बार्डर की करें तो आज सुबह का नजारा देखने लायक था दिनभर की थकावट के बाद कई किसान तो सुबह भी नींद के आगोश में थे लेकिन जिस प्रकार ड्युटी लगी है उसी के अनुसार यहां पर सभी अपने-अपने काम को बखूबी निभा रहे हैं

किसानों के इस आंदोलन का आज तीसरा दिन है और तीसरे दिन में भी किसानों का जमघट बढ़ता ही जा रहा है बात शंभू बार्डर की करें तो आज सुबह का नजारा देखने लायक था दिनभर की थकावट के बाद कई किसान तो सुबह भी नींद के आगोश में थे लेकिन जिस प्रकार ड्युटी लगी है उसी के अनुसार यहां पर सभी अपने-अपने काम को बखूबी निभा रहे हैं सुबह भले ही कड़ाके की ठंड हो लेकिन यह किस सड़क किनारे खड़े पानी के टैंकर के नीचे नहाते हुए दिखाई दे रहे थे तो वहीं कुछ किसान खेतों में से लड़कियां लाकर यहां आग जलाने का काम कर रहे थे यही नहीं अपने साथियों के लिए यहां पर कुछ लोग चाय नाश्ते का भी प्रबंध कर रहे थे यह वह किस है जो अलग-अलग जगह से पहुंचकर यहां अपनी एक जूटता दिखा रहे हैं और ऐसे में आज किसानों की तीसरे दौर की बात होनी है और उसी को लेकर आज किसान अपने साथियों के आदेश का इंतजार कर रहे हैं बता दे कि कल दिन भर की जदोजहद के बाद किस भी पुलिस के साथ लोहा लेते हुए नजर आ रहे थे और आज सुबह का नजारा भी कुछ इस प्रकार था कि किसान इस आंदोलन के लिए आज अपने साथियों के आदेश के इंतजार में है और तैयारी में अभी से ही जुटना शुरू हो गए हैं