कोरोना को लेकर देश एक बार फिर अलर्ट मोड पर

विश्व में कोरोना को लेकर कई देश एक बार फिर अलर्ट मोड पर हैं। ऐसे में भारत में भी कोरोना से बचाव की हिदायतों का पालन करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है।

कोरोना को लेकर देश एक बार फिर अलर्ट मोड पर

||Ambala|| Aditya Kumar || विश्व में कोरोना को लेकर कई देश एक बार फिर अलर्ट मोड पर हैं। ऐसे में भारत में भी कोरोना से बचाव की हिदायतों का पालन करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है। जिसके बाद अब हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का महत्त्वपूर्ण ब्यान सामने आया है। अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में किसी भी नागरिक को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि कोरोना की पहली लहरों से लड़कर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने बहुत कुछ सीखा है। आज प्रदेश के अस्पतालों में जरूरी उपकरण , ऑक्सीजन की व्यवस्था और एक्सपर्ट डॉक्टरों की कोई कमी नहीं है। ऐसे में फिलहाल अगर ज़रूरत है तो कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने की। 

देश में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BF.7 के चार मामलों की पुष्टि हुई है। कोरोना के नए संस्करण के कारण ही चीन में कोविड के मामलों में तेज बढ़ोतरी देखी जा रही है। गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र द्वारा अक्टूबर में भारत में BF.7 के पहले मामले का पता चला था। जानकारी के मुताबिक, गुजरात में दो और ओडिशा में भी दो पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

भारत में आया कोरोना का BF.7 वेरिऐंट 

भारत में कोरोना के नए वेरिऐंट BF.7 के चार एक्टिव मामले सामने आए हैं।  गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र द्वारा अक्टूबर में भारत में BF.7 के प्रथम केस सामने आया था। मिली जानकारी के अनुसार भारत में गुजरात में गुजरात में दो और ओडिशा में दो एक्टिव केस सामने आया हैं।