अब स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र करेगे सॉयल टेस्टिंग

अंबाला में अब स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र करेगे सॉयल टेस्टिंग !! सरकार की नई योजना की मदद से अब विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ आर्थिक तौर से मजबूत भी हो सकेंगे |

अब स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र करेगे सॉयल टेस्टिंग

|| Ambala, Haryana || Aditya Kumar || अंबाला में अब स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र करेगे सॉयल टेस्टिंग | सरकार की नई योजना की मदद से अब विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ आर्थिक तौर से मजबूत भी हो सकेंगे | सरकार के द्वारा अब छात्रों से किसानों की मिट्टी को टेस्ट करवाया जा रहा है | टेस्टिंग के बाद विद्यार्थी रिपोर्ट बनाकर भी भेजेंगे | प्रति टेस्ट विद्यार्थी को ₹40 दिए जाएंगे | विद्यार्थी ने बताया इस योजना से उन्हें काफी फायदा हो रहा है |

Soil टेस्टिंग अधिकारी अंबाला राजीव ने बताया

अब अंबाला में कॉलेज और स्कूल में पढ़ने वाले छात्र सोयल (soil) को टेस्ट करके बताएंगे कि आखिर वह फसल उगाने के लिए सही है या फिर नहीं, दरअसल हरियाणा सरकार के द्वारा स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए EARN WHILE YOU LEARN स्कीम चलाई जा रही है | जिसके तहत विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल या कॉलेज का एक्स्ट्रा काम करके पैसे कमा सकते हैं | वहीं इस बार सरकार के द्वारा साइंस स्टूडेंट्स से सॉयल टेस्टिंग का काम करवाया जा रहा है | जिससे विद्यार्थियों को मेहनताने के साथ साथ कुछ नया सीखने को भी मिलेगा | इस विषय में जानकारी देते हुए अंबाला सॉयल टेस्टिंग अधिकारी ने बताया कि जिन भी किसानों की मिट्टी के सैंपल भरे जाते हैं उनको अब विद्यार्थी टेस्ट करेंगे | जिसके लिए विद्यार्थियों को एक ट्रेनिंग प्रदान की गई है और मशीनें भी दी गई है एक विद्यार्थी को प्रत्येक टेस्ट के ₹40 दिए जाएंगे और वह 100 टेस्ट कर सकता है | अंबाला में लगभग 6 स्कूलों और कॉलेजों में 6000 तक सैंपल भेज दिए गए हैं जो विद्यार्थी चेक कर के बताएंगे कि आखिर किसानों की मिट्टी में किसी प्रकार की कोई कमी तो नहीं है |

स्कूल के छात्र ने बताया

वही इस योजना को लेकर छात्रों का कहना है की इससे उन्हें काफी फायदा होता है | उन्हें पढ़ाई के साथ साथ आर्थिक तौर से मदद भी मिलती है | आजकल वे लोग मिट्टी की टेस्टिंग का काम कर रहे है जिससे उन्हें कुछ नया सीखने को भी मिल रहा है |