गुरुग्राम : फ़र्ज़ी IPS महिला चढ़ी पुलिस के हत्थे, आर्मी ड्रेस में आईपीएस का बैज लगाए धौस जमाने में लगी थी महिला

गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसी फर्जी IPS महिला को गिरफ्तार किया है जो कंधे पर दो स्टार और मिल्ट्री कलर की जैकेट पहन स्वयं को IPS बता स्कॉट की मांग कर रही थी ।

गुरुग्राम : फ़र्ज़ी IPS महिला चढ़ी पुलिस के हत्थे, आर्मी ड्रेस में आईपीएस का बैज लगाए धौस जमाने में लगी थी महिला

|| Gurugram || Aditya Kumar || गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसी फर्जी आईपीएस महिला को गिरफ्तार किया है जो कंधे पर दो स्टार और मिल्ट्री कलर की जैकेट पहन स्वयं को IPS बता स्कॉट की मांग कर रही थी । ESI उमेश सिंह की माने तो कंट्रोल रूम सूचना मिली कि एमजी रोड पर सहारा मॉल के पास एक IPS जिनकी कार का नम्बर DL-4CAB-9893 है खड़ी हुई है। उनको स्कॉड कर ITC मानेसर ले कर जाना है। जब ईएसआई पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुचा तो दिल्ली नम्बर की कार खड़ी मिली। कार से एक महिला उतरी, जिन्होंने अपना परिचय आईपीएस के रूप में दिया। ESI उमेद की माने तो उन्हें शक हुआ।  जिस पर ईएसआई ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया | 

पूछताछ करने पर ड्राइवर ने अपना नाम पवन बताया। जबकि महिला से नाम पूछा गया तो वह गुमराह करने लगी, जबकि उसने जो प्लेट लगाई हुई थी उस पर केआर सिंह लिखा हुआ था। इतना ही नही महिला ने कंधे पर दो स्टार भी लगा रखे थे। गहनता से पूछताछ करने पर महिला अपना असली नाम छिपाती रही। जब कार में रखे बैग को चैक किया गया तो उसमें तीन खाली खोल मिले। जब खाली खोल के बारे में और लाइसेंस के बारे में पूछा गया तो महिला कोई सन्तोष जनक जवाब नही दे सकी।

इस पर उमेद सिंह ने गुरुग्राम के उच्चपुलिस अधिकारियों को अवगत करवाया। मौके पर पहुची पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ IPC की धारा 170, 171, 419 व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस फर्जी IPS से पूछताछ में जुट गई है।