तेज रफ्तार ट्राला ने दो बच्चों को कुचला, मौत...........

तेज रफ्तार ट्राला ने दो बच्चों को कुचला, मौत...........

चरखी दादरी : दादरी-रोहतक रोड पर गांव बौंद कलां में शुक्रवार देर शाम तेज रफ्तार ट्राला ने साइकिल पर जा रहे दो बच्चों को कुचल दिया। हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके साथी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्राला चालक मौके पर ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। दोनों बच्चे गांव के ही एक निजी स्कूल में 7वीं कक्षा के साथी थे। दोनों के शवों को दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। बौंद कलां पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।गांव बौंदकलां के मुख्य बाजार स्थित वशिष्ठ पब्ल्कि स्कूल में 7वीं कक्षा में एक साथ पढऩे वाले 13 वर्षीय तुषार पुत्र जितेंद्र व उसका साथी 13 वर्षीय हर्षित पुत्र मुकेश शुक्रवार देर शाम मुख्य बाजार से साइकिल पर सवर होकर घर की ओर जा रहे थे।जैसे ही वे मुख्य रोड पर पहुंचे तो पीछे से तेज गति से आ रहा एक ट्राला ने दोनों बच्चों को कुचल दिया। इस हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने बौंद कलां सीएचसी में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्राला चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस सीएचसी पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सिविल अस्पताल लेकर पहुंची। आज दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सांैप दिया गया। वहीं बौंद कलां पुलिस ट्राले को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी वीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्राले का कब्जे में लेकर बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं चालक को भी काबू कर कार्रवाई शुरू कर दी है।