मथुरा नगर निगम ने उड़ाई सोशल डिस्टेंस की धज्जिया...

सरकार और प्रशासन की गाइडलाइंस की अधिकारी और नेतागण ही उड़ा रहे धज्जियां नगर निगम मेयर कर रहे अपने अधीनस्थों का बचाव या यह कहें सम्मान की खुशी में भूल गए सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाइन ।

मथुरा नगर निगम ने उड़ाई सोशल डिस्टेंस की धज्जिया...

मथुरा (मदन सारस्वत) || मथुरा नगर निगम में बैठक का आयोजन किया गया था और वह आयोजन मथुरा के जो पार्षद हैं वह 70 थे नगर निगम ने 10 और पार्षद बढ़ाकर 80 पार्षद हो गए हैं इसी कार्यक्रम को लेकर यह आयोजन आयोजित हुआ था जिसमें नवनियुक्त पार्षदों को सम्मान प्रदान किया गया मगर कुछ पार्षद बिना मास्क के ही नगर निगम पहुंचे जबकि इस कार्यक्रम में विधायक नगर आयुक्त भी शामिल थे जब इस कार्यक्रम का समापन हुआ तो फोटो शूट का कार्यक्रम हुआ जिसमें सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ही भूल गए जबकि फोटोशूट में महापौर नगर आयुक्त पार्षद और विधायक एक साथ खड़े हुए नजर आए इससे यही माना जाए वैश्विक महामारी को रोना की रोकथाम की इन लोगों को कोई फिक्र नहीं है ।फोटोशूट कराने के चक्कर में अनलॉक डाउन वन के सभी नियम कायदे भूल गए जबकि मेयर सोशल डिस्टेंस की बात पर जवाब देते हुए कहा कि भावना में लोग उमड़ पड़े नहीं तो सीटों की पूरी व्यवस्था की गई थी सोशल डिस्टेंस  को ध्यान में रखते हुए मगर सीटों से अधिक लोग आ गए भीड़ भाड़ हो गई जबकि एक तरफ उनका कहना है कि नगर निगम के कर्मचारियों ने इस वैश्विक महामारी में बहुत बड़ा योगदान दिया है तो हम लोग सोशल डिस्टेंसिंग कैसे भूल सकते हैं जबकि लोगों को चैनल के माध्यम से जागरूक भी करते हुए नजर आए तो फिर यह अपने ऊपर लागू क्यों नहीं हुआ जब महापौर नगर आयुक्त पार्षद विधायक ही नहीं कर रहे सरकार की गाइडलाइंस का पालन तो ऐसे में आम जनता से उम्मीद करना बेईमानी होगा वही 10  पार्षदों की बढ़ोतरी पर खुशी जाहिर की मगर भावनाओं के आगे कोरोना को कमजोर मान बैठे नगर निगम ।