गुरदासपुर : छप्पड को लेकर हुए विवाद में चली गोली 1 की मौत , दो गम्भीर रूप से घायल   ...

अर्शदीप सिंह पुत्र सतनाम सिंह और लवदीप सिंह पुत्र सविंदर सिंह वासी कुल्लियां सैद मुबारक गंभीर घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे अमृतसर रैफर कर दिया। लेकिन अमृतसर में इलाज के दौरान घायल मनजोत सिंह की मौत हो गई। हत्या का आरोप गांव के ही एक वकील पर लगाया गया है। पुलिस मामल की जांच कर रही है। प्रथम दृष्ट्या यह मामला आपसी पुरानी रंजिश को लेकर हुआ बताया जा रहा  वहीं डीएसपी बलबीर सिंह ने बताया, कि वह घायलों से बयान लेने के लिए अमृतसर के अस्पताल जा रहे  है। बयान मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

गुरदासपुर : छप्पड को लेकर हुए विवाद में चली गोली 1 की मौत , दो गम्भीर रूप से घायल   ...

गुरदासपुर ( सुखबीर सिंह )  बीती देर रात बटाला-अमृतसर रोड पर गांव कुलीआ सैद मुबारक में छप्पड़ की खुदाई को लेकर दो पक्षो में हुए झगड़े के दौरान गोली मार कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी और दो अन्य गंभीर घायल कर दिए गए । झगड़े का कारण आपसी पुरानी रंजिश होना बताया गया है। हत्या का आरोप गांव के ही रहने वाले एक एडवोकेट पर लगाया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। डी एस पी बलबीर सिंह  ने बताया, कि बीती देर रात  छप्पड़ की खुदाई को लेकर गांव के ही कुछ लोगों में झगड़ा हो गया था। झगड़े के दौरान गोली लगने से मनजोत सिंह पुत्र सुच्चा सिंह, अर्शदीप सिंह पुत्र सतनाम सिंह और लवदीप सिंह पुत्र सविंदर सिंह वासी कुल्लियां सैद मुबारक गंभीर घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे अमृतसर रैफर कर दिया। लेकिन अमृतसर में इलाज के दौरान घायल मनजोत सिंह की मौत हो गई। हत्या का आरोप गांव के ही एक वकील पर लगाया गया है। पुलिस मामल की जांच कर रही है। प्रथम दृष्ट्या यह मामला आपसी पुरानी रंजिश को लेकर हुआ बताया जा रहा  वहीं डीएसपी बलबीर सिंह ने बताया, कि वह घायलों से बयान लेने के लिए अमृतसर के अस्पताल जा रहे  है। बयान मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।