हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की धर्मपत्नी सनेहलता चौटाला की श्रद्धांजलि सभा में आज हरियाणा पंजाब के बड़े दिग्गज उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे

ओम प्रकाश चौटाला ने कहा की इस दुःख की घडी में आप इतनी दूर दराज से चलकर आये मैं आपका बहुत आभारी हु.इससे मुसीबत के दिन काटने में बहुत सुविधा मिलेगी।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की धर्मपत्नी सनेहलता चौटाला की श्रद्धांजलि सभा में आज हरियाणा पंजाब के बड़े दिग्गज उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की धर्मपत्नी सनेहलता चौटाला की श्रद्धांजलि सभा में आज हरियाणा पंजाब के बड़े दिग्गज उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान चौटाला परिवार के सबसे नजदीक बादल परिवार भी पहुंचा। श्रद्धांजलि सभा में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल ने चौटाला परिवार को एकजुट होने की नसीहत दी.तो वही ओम प्रकाश चौटाला के छोटे भाई रंजीत सिंह जो कांग्रेस में है उन्होंने कहा की आज दुःख की घडी में परिवार एक है बच्चे भले ही चौटाला साहब का आदेश न माने लेकिन मुझे जो आदेश देंगे मैं मान लूंगा। दरअसल गांव चौटाला के खेल स्टेडियम में स्नेहलता चौटाला की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.इस श्रद्धांजलि सभा में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल उनके पुत्र सुखबीर बादल,पश्चिम बंगाल के राजयपाल जगदीप धनकड़,हरियाणा विधानसभा स्पीकर कँवर पाल गुज्जर,सहित पंजाब,हरियाणा के कई राजनितिक दिग्गज पहुंचे। सभी नेताओ ने सनेह लता चौटाला को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान अपने सम्बोधन में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल ने चौटाला से कहा की आज मेरी एक बात मान लो.आप लोग एक हो जाओ,एक हो जाओगे तो सरकारे आपके कदम चूमेंगी। उन्होंने कहा की माता जी को बड़ी श्रद्धांजलि ये ही होगी की आप लोग एक हो जाओ.किसी को भी क़ुरबानी देनी पड़े आप लोग एक हो जाओ.उन्होंने कहा की देवीलाल की क़ुरबानी को याद रखते हुए सब इक्कठे हो जाओ. मुझे दुःख होता है जब ऐसे परिवार को देखता हु.वही ओम प्रकाश चौटाला के छोटे भाई रंजीत सिंह ने भावकु होते हुए कहा आज दुःख की घडी में पूरा परिवार एक है.बच्चे इनका हुकम टाल सकते है लकिन मै छोटा भाई हु,इनका हुकम नहीं टाल सकता,जो हुकम देंगे मैं मान लूंगा।