नरेला में कहर बनकर बरसे इन्द्रदेव, खुली प्रशासन की पोल...

देश की राजधानी में सरकारी एजेंसियां दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने के लाख दावे करती हों। लेकिन प्रशासन के दावों की पोल खुलने के लिए दिल्ली में थोडी सी बरसात ही काफी है। जिसके बाद दिल्ली में जगह जगह जलभराव की भयावर स्थिति बन जाती है। दिल्ली में ज़रा सी बरसात के बाद बाहरी के नरेला मेंं सड़क सब पर बरसात के बाद जबरदस्त वॉटर लॉगिंग हो गयी जिसके चलते  लोगो को को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

नरेला में कहर बनकर बरसे इन्द्रदेव, खुली प्रशासन की पोल...

नरेला (ब्यूरो रिपोर्ट) || ये तस्वीरें दिल्ली की हैं। उस दिल्ली की जो देश की राजधानी है, जहां से पूरे देश का शासन चलता है। जहां दूसरे देशों के राजदूत रहते हैं। लेकिन यहां बस कुछ ही मिनटों की बरसााात  के बाद  स्थिति इतनी भयानक हो जाती है कि मालूम होता है जैसे दिल्ली में बाढ़ सी आ गयी हो। यहां तक कि लोगो के घरों में भी पानी घुस गया। पहली तस्वीर में देखिए बाहरी दिल्ली के नरेला की है  जहाँ जरा सी बारिश से पानी भर गया जैसे गाड़िया चल नही तैर रही हो से देख कर लग रहा है |

बात केवल दिल्ली के अकेले किसी एक हिस्से की नही है। दिल्ली में हर जगह हालात लगभग ऐसे ही हैं। दिल्ली का सीवरेज सिस्टम बुरी तरह से जाम हो चूल है जो काफी पुराना भी है। और हर साल सरकार यहां के सीवर, नाले आदि पर एक बहुत मोटा बजट भी खर्च करती हैं। बावजूद इसके यहां नाले ओर सिवरो की सफाई यहां तो केवल कागज़ों में होती है या फिर इन्हें साफ करने के नाम पर बस खानापूर्ति की जाती है। तभी तो थोड़ी सी बरसात के बाद यहाँ बाढ़ जैसे हालात हो जीते हैं। इस स्थिति से नरेला की सड़को ने मानों स्विमिंग पूल का रूप के लिया हो |

बरहाल आलम ये है कि जब दिल्ली में कुछ देर  की बारिश के बाद यहां हालात इतने भयानक हो जाते हैं तो बस कल्पना कीजिये कि अगर कहीं दूसरे राज्यों की तरह यहां भी लगातर 2-3 दिन अगर लगातार बारिश हो जाये तो क्या हाल होगा ?शायद ये सोच कर ही डर लगने लगता है ! राजधानी का ये बिगड़ा हुआ सूरते हाल तो न जाने कब सुधरेगा लेकिन दिल्ली की जनता हर बार अपने को ठगा महसूस जरूर करती है पर फिर भी प्रशासन सब कुछ देख कर न जाने क्यों अनदेखा करता |