टैक्सी ड्राइवर की हत्या के मामले को लेकर परिजनों ने जमकर किया हंगामा  

राजीव ने ही झगड़ा करवाया था।अब भी गांव के ही राजीव रजत और उनके साथी ने ये सब किया है। वही आज भी परिजनों ने पहले थाने में हंगामा किया। और फिर थाने के बाहर इंसाफ की मांग को लेकर बैठे थे उनका कहना था कि इस मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है घटना को इतना समय बीत चुका है और 302 का मामला भी दर्ज किया गया लेकिन अभी पुलिस यही कह रही है कि पूछताछ की जा रही है

टैक्सी ड्राइवर की हत्या के मामले को लेकर परिजनों ने जमकर किया हंगामा  

दिन पहले यमुनानगर के जठलाना क्षेत्र में टैक्सी ड्राइवर की हत्या के मामले को लेकर आज परिजनों ने जठलाना थाने में जमकर हंगामा किया परिजनों ने मांग की कि इस घटना को 3 दिन बीत चुके हैं। लेकिन पुलिस की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं की गई वही एसएचओ जठलाना ने परिजनों को जल्द से जल्द जांच कर गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शांत करवाया। एसएचओ जठलाना ने कहा कि  जिन लोगों पर आरोप लगाए गए हैं उनसे पूछताछ की जा रही हैऔर जल्द ही यह मामला सुलझा लिया जाएगा। हम आपको बता दें कि 9 सितंबर को उन्हेंडी गांव के राज सिंह नामक व्यक्ति की मौत हुई थी जो कि पेशे से टैक्सी ड्राइवर था। परिजनों ने उसी के दोस्तों पर उसकी हत्या करने के आरोप लगाए थे।मृतक के बड़े भाई सुरेंद्र ने बताया था वो उनहेड़ी गांव के रहने वाले है कल शाम को मेरे भाई के दोस्त राजीव और रजत व उनका एक अन्य साथी घर से बुलाकर ले गए थे उन्होंने ट्यूबेल पर शराब पी।उसके बाद पता नही क्या हुआ होगा हम घर पर सो रहे थे तभी राजीव हमारे घर आया रात 11 बजे और मेरी पत्नी से ये कहकर कार ले गया कि मेरे भाई का असिडेंट हुआ है और डॉक्टर के पास जाना है ।जब मुझे पता लगा तो में भी मोटरसाइकिल लेकर भागा ।रात एक बजे के करीब रादौर की तरफ से हमारी कार आती दिखाई दी मैंने उसके पीछे अपनी मोटरसाइकिल लगाई और कार रुकवाई तो होश उड़ गए राजीव अकेला कार चला रहा था पीछे मेरे भाई का शव पड़ा था।ये हत्या है जी शराब पिलाकर मेरे भाई को मारा गया है।23 जून को भी इसी राजीव की वजह से मेरे भाई का झगड़ा हुआ था बाद में समझौता हो गया था तब भी राजीव ने ही झगड़ा करवाया था।अब भी गांव के ही राजीव रजत और उनके साथी ने ये सब किया है। वही आज भी परिजनों ने पहले थाने में हंगामा किया। और फिर थाने के बाहर इंसाफ की मांग को लेकर बैठे थे उनका कहना था कि इस मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है घटना को इतना समय बीत चुका है और 302 का मामला भी दर्ज किया गया लेकिन अभी पुलिस यही कह रही है कि पूछताछ की जा रही है ।हम यही मांग करते है कि जल्द से जल्द से राजीव और उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार किया जाए जिन्होंने राजसिंह की