फरीदाबाद में शुरू हुआ कौशल गैंग की रंगदारी लेने का गेम, स्क्रैप व्यापारी का अगवा कर मांगी 1 करोड़ की रंगदारी

फरीदाबाद में कौशल गैंग द्वारा रंगदारी मांगने और लेने का मामला सामने आया है जहां एक स्क्रैप व्यापारी को पहले अगवा किया गया फिर 2 घंटे से ज्यादा वक्त तक उसे शहर में ही घुमाते रहे और फिर व्यापारी के फोन से घरवालों को फोन कर 1 करोड़ की फिरौती मांगी जिसमें से 10 लाख की रंगदारी भी ले ली |

फरीदाबाद में शुरू हुआ कौशल गैंग की रंगदारी लेने का गेम, स्क्रैप व्यापारी का अगवा कर मांगी 1 करोड़ की रंगदारी

फरीदाबाद ( केशव ) || अभी तो हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या के मुख्य आरोपी पकड़े भी नहीं गए और जिला फरीदाबाद में कौशल गैंग की रंगदारी लेने का खेल शुरू हो चुका है यहां हेमंत नाम के एक स्क्रैप व्यापारी को पहले तो हथियार के दम पर सैक्टर 11 से अगवा किया गया और फिर शहर में लगभग 2 से ढाई घंटे तक घुमाते रहे, व्यापारी को उसी की गाड़ी में अगवा किया गया और साथ ही उसकी बीच-बीच में पिटाई भी करते रहे जिससे व्यापारी के चेहरे और शरीर पर कई जगह चोंट आई हैं, अपह्रत व्यापारी के मुताबिक वो किसी काम से सैक्टर 11 आया हुआ था कि अचानक एक गाड़ी ने उसको ओवरटेकर कर के गाड़ी को रूकवा लिया और उसके साथ साइड मारने की बात कहते हुए झगड़ा करने लगा थोड़ी देर बाद ही एक दूसरी गाड़ी में युवक के कुछ और साथी आ गए और व्यापारी हेमंत की कनपटी पर पिस्तोल लगाकर उसको उसकी ही गाड़ी में डालकर ले गए | 

हेमंत ने बताया कि उसको गाड़ी में डालने के बाद उन्होंने उसकी कनपटी और छाती पर रिवाल्वर तान दी और एक करोड़ की रंगदारी मांगने लगे जिसके बाद व्यापारी के फोन से उसके परिचित शख्स के फोन पर रंगदारी की मांग की इसके बाद व्यापारी ने बताया कि एनआईटी के डीएवी कॉलेज पर 10 लाख रूपए देने की बात तय की गई और बाकी 90 लाख की रकम को हर महीने देना तय हुआ, पीड़ित के मुताबिक बदमाशों ने अपने फोन से किसी कौशल नाम के शख्स के बात कराई जिसने कहा कि जो बात उसके गुर्गे कह रहे हैं वो ही करो तो सही सलामत छोड़ दिए जाओगे |

अपहरण की इस वारदात के बाद स्क्रैप व्यापारी बुरी तरह से डरा हुआ है और पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाकर कह रहा है कि अगर उसकी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हुई तो वो ये शहर ही छोड़ देंगे।

वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित हेमंत की ओर से एक शिकायत देर रात मिली थी जिसके आधार पर केस दर्ज कर लिया है और हेमंत ने कौशल गैंग के खिलाफ अपहरण और रंगदारी की बात भी शिकायत में लिखी है इन सभी बातों को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।|