इंद्री में मुस्लिम समाज के लोगों के 50 के करीब वोट कॉट देने के कारण मुस्लिम समाज के लोगों में गहरा आक्रोश........

एसडीएम सुमित सिहाग का कहना है कि जिन लोगों की मतदाता सूची में नाम होगा वही वोट डालने के हकदार हैं यदि वोट काटने की शिकायत उन्हें मिलेगी तो उस मामले की गहनता से जांच करवा कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी

इंद्री में मुस्लिम समाज के लोगों के 50 के करीब वोट कॉट देने के कारण मुस्लिम समाज के लोगों में गहरा आक्रोश........
:इंद्री हल्के के गांव नंदी खालसा में मुस्लिम समाज के लोगों के 50 के करीब वोट कॉट देने के कारण मुस्लिम समाज के लोगों में गहरा आक्रोश है नाराज लोगों ने वोट काटना मुस्लिम समाज के लोगों को वोट डालने से वंचित करने का षड्यंत्र।मुशलिम समाज के लोगो ने कार्यवाई की मांग। 
इंद्री के गांव नन्दी खालसा के पूर्व सरपंच रिजवान कल्लू मियां मोहम्मद करार  ने कहा कि मुस्लिम समाज के लोगों को एक षड्यंत्र के तहत उनकी वोट काटकर उन्हें वोट डालने से वंचित किया गया इन लोगों ने कहा कि गहरे षडयंत्र के तहत गांव के करीब 50 लोगों की वह काट दी गई है जबकि वह पिछले कई सालों से लगातार वोट डालते आ रहे हैं क्योंकि उनकी वोट मतदाता सूची में शामिल रही है
इन लोगों ने बताया उन्होंने इस बारे में जब शिकायत की तो उनकी कोई सुनवाई नहीं की लोगों ने यह भी आरोप लगाया की मुस्लिम समाज के लोगों की वोट को सरकार के विरोध मैं मानने के कारण उनकी वोटों को काटा गया वोट काटने के कारण मुस्लिम समाज के लोगों मैं नाराजगी है
उधर जब इस बारे में फ़ोन पर एसडीएम सुमित सिहाग का कहना है कि जिन लोगों की मतदाता सूची में नाम होगा वही वोट डालने के हकदार हैं यदि वोट काटने की शिकायत उन्हें मिलेगी तो उस मामले की गहनता से जांच करवा कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी