गुरुग्राम में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते युवक युवतिया को लिया हिरासत में...

साइबर सिटी में सार्वजनिक स्थल पर सरे आम शराब पीने पिलाने को लेकर 2 दर्जन युवक युवतियों के खिलाफ डिजास्टर मैजेनमनेट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है

गुरुग्राम में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते युवक युवतिया को लिया हिरासत में...

गुरुग्राम (संजय खन्ना) || साइबर सिटी में सार्वजनिक स्थल पर सरे आम शराब पीने पिलाने को लेकर 2 दर्जन युवक युवतियों के खिलाफ डिजास्टर मैजेनमनेट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है | मामला डीएलएफ फेज़ 1 के फरीदाबाद गुरुग्राम रोड स्थित एडवेंचर जोन का है जहाँ मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा रेड कर 3 पेटी बियर और एक पेटी अंग्रेज़ी शराब को बरामद कर मामला दर्ज किया गया है |

वही इस मामले में एसीपी क्राइम की माने तो पुलिस आयुक्त को रेव पार्टी की सूचना मिली थी जिस पर एसीपी ईस्ट करन गोयल की टीम ने जब मौके पर रेड की तो मौके से दिल्ली के रहने वाले युवक युवतियों को मौके से गिरफ्तार किया गया |

पुलिस की माने तो अनलॉक 1 में पब बार या सर्वजनुक स्थलों पर शराब परोसने को लेकर मनाही है लेकिन बावजूद इसके इस गैरकानूनी काम को अंजाम दिया जा रहा था | जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है | पुलिस की माने तो इस पार्टी का ऑर्गनाइज़र गुरुग्राम के सेक्टर 40 का रहने वाला है और इसी शख्स ने वाट्सएप ग्रुप के जरिये युवक युवतियों को जोड़ इस पार्टी का आयोजन किया गया था।