टोल को लेकर होगी आर पार की लड़ाई , ठुकराई गईं प्रशासन की मांगें

सोहना में घामडोज टोल विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है ।प्रशासन द्वारा 5 गांवों में टोल की छूट देने की मांग को संघर्ष समिति ने ठुकरा दिया है । टोल संघर्ष समिति ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के साथ प्रशासन द्वारा पूरी तरह से भेदभाव किया जा रहा है |

टोल को लेकर होगी आर पार की लड़ाई , ठुकराई गईं प्रशासन की मांगें
(Sanjay Raghav) || सोहना में घामडोज टोल विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है ।प्रशासन द्वारा 5 गांवों में टोल की छूट देने की मांग को संघर्ष समिति ने ठुकरा दिया है । संघर्ष समिति का कहना है कि वह अपनी पुरानी मांगों पर अडिग है उन्हीं पर प्रशासन व एनएचआई को फैसला लेना है। यह उनके हक का मामला है टोल संघर्ष समिति ने अपील की है निकाय चुनावों के परिणामों के बाद एक बड़ी मीटिंग कर टोल को लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।अबकी बार यह आंदोलन आर पार का होगा। टोल संघर्ष समिति ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के साथ प्रशासन द्वारा पूरी तरह से भेदभाव किया जा रहा है लोगों से एक किलोमीटर तक टोल लिया जा रहा है जो कि गलत है ।इसके लिए तो संघर्ष समिति का आंदोलन जारी रहेगा |

घामडोज टोल को लेकर क्षेत्र के लोगो  में प्रशासन व एनएचआई के खिलाफ लोगों में रोष पनप रहा है। टोल को लेकर टोल संघर्ष समिति ने अब तक तीन बार विरोध किया  तीनों ही बार प्रशासन ने उन्हें आश्वासन देकर उनके प्रदर्शन को समाप्त कर दिया। हालांकि इस बार भी महापंचायत में प्रशासन द्वारा उनकी मांगों को स्वीकार करने की बात कही गई थी , इसी को लेकर टोल संघर्ष समिति को प्रशासन ने 5 गांव के टोल को फ्री करने की बात कही है जिसको संघर्ष समिति ने सिरे से नकार दिया है ।

संघर्ष समिति के संयोजक ने बताया कि यह  क्षेत्र के हक की बात है हर जगह पर आसपास के गांव के लोगों का टोल फ्री है , लोग सर्विस रोड पर जा रहे हैं तब भी टोल लग रहा है। एलिवेटेड रोड का इस्तेमाल नहीं करने पर भी लोगों को टोल देना पड़ रहा है ।वही पैसा भी अधिक लिया जा रहा है , उन्होंने अपनी मांग रखते हुए कहा कि समस्त गांव का टोल एनएचएआई व प्रशासन को फ्री करना होगा ।अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो इन चुनावों के परिणाम के बाद एक बड़ी मीटिंग कर बड़े आंदोलन की तैयारी टोल संघर्ष समिति करेगी ।उन्होंने इस बात का ऐलान किया कि इस बार यह संघर्ष आर पार का होगा |