दो दिन की बारिश से राजधानी दिल्ली की सड़के बनी नदियाँ

राजधानी दिल्ली मैं 2 दिन से हो रही बारिश के कारण सड़कें नदियों में तब्दील हो गयी है और दो पहिया वाहन आधे से ज्यादा पानी में डूबे और इसी के साथ बारिश के कारण लंबा जाम लगने से घंटों तक फ़से रहे लोग।

दो दिन की बारिश से राजधानी दिल्ली की सड़के बनी नदियाँ

Delhi || Abhay || राजधानी दिल्ली में 2 दिन से लगातार बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है  मुखर्जी नगर से जहांगीरपुरी और आजादपुर होते हुए करनाल बाईपास तक की रोड पर करीबन 5 किलोमीटर का लंबा जाम होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़। गाड़ियां रेंग रेंग कर चल रही है इस तरीके की तस्वीरें दिल्ली के लगभग हर इलाके में देखने को मिल रही है |

2 दिन से हो रही बारिश के बाद कई इलाके पूरी तरीके से बारिश के पानी से सराबोर दिखाइए दे रहे हैं सड़कें जलमग्न हो गई कई लोगों की गाड़ियां बंद हुई तो महिलाएं और बच्चों को सड़क पार करना तक मुश्किल हो गया है जलभराव के कारण लोगों को कई घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा जाम की चपेट में साधारण वाहन के साथ-साथ एंबुलेंस भी आ गई और घंटों तक इसी जाम में फंसी रही लगातार सायरन बजाने के बावजूद भी एंबुलेंस को आगे निकलने की जगह तक नहीं मिल पा रही थी क्योंकि सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ था |

राजधानी दिल्ली के लोगो को तो जाम और जलभराव की आदत सी डाल लेनी चाहिए क्योंकि हर बार बारिश के बाद जल भराव और जाम की वजह से लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है लेकिन इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं |