सिंगरौली मध्यप्रदेश में विभिन्न समस्याओं को लेकर शिवसेना ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन....

Shiv Sena submitted a memorandum to the commissioner regarding various problems in Singrauli Madhya Pradesh

सिंगरौली मध्यप्रदेश में विभिन्न समस्याओं को लेकर शिवसेना ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन....

Madhya Pradesh (Upendra Dubey) : सिंगरौली नगर निगम क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर शिवसेना ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन लवकुश शर्मा द्वारा नवजीवन बिहार सेक्टर एक  में किये गये अवैध निर्माण तथा वार्ड 29 कचनी बैरियर से बीएन त्रिपाठी के घर तक बनी जर्जर सड़क के सुधार करने की उठायी मांग, दरअसल नवजीवन बिहार सेक्टर एक में लवकुश शर्मा द्वारा अवैध निर्माण कराया गया है तथा उनके सामने के प्लाट में बने 6 नग दुकानदारों को प्रताड़ित किया जा रहा है दुकानदारों के समर्थन में शिवसेना ने अवैध निर्माण पर कार्यवाही की मांग की हैं

सेक्टर एक चौक से तीस मीटर बनौली रोड में व्यवसायिक दुकानें बनी हैं जो 3 गुणे 8 मीटर की हैं इसके पीछे 40 गुणे 60 का प्लाट आवंटन हुआ है व्यवसायिक दुकानों में 6 नग दुकानों मालिक मुन्नीलाल अजीत जमीर अनुज सिंह राजेश अग्रवाल असरफ खान  है उक्त दुकानों के पीछे लवकुश शर्मा का प्लाट ,40 गुणे 60 मीटर आवंटित हुआ है किन्तु अवैध निर्माण 60 गुणे 80 मीटर पर बनाया गया है इसके बावजूद उक्त 6 नग दुकानदारों को लवकुश शर्मा द्वारा पेरशान किया जा रहा है

इस संबंध में नगर निगम में दुकानदारों द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी थी तब 13 अप्रैल 2022, को अवैध निर्माण के प्रति तीन दिवसीय नोटिस भेजी गयी तथा अवैध निर्माण हटाने की बात कही गयी थी परन्तु आज दिनांक तक अवैध निर्माण नहीं हटाया गया और दुकानदारों को प्रताड़ित किया जा रहा हैं शिवसेना जिलाअध्यक्ष अशोक शाह ने उक्त समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की मांग की है साथ ही कहा है कि यदि समय रहते कार्यवाही नहीं हुयी तो शिवसेना आन्दोलन करने हेतु बाध्य होगी।