एमसीडी चुनाव मे अब बंदर और गाय बने बड़े मुद्दे

आगामी दिल्ली नगर निगम चुनाव में इस बार राजधानी में आवारा कुत्ता, बंदर, गाय भी मुद्दा बने हुए हैं. आप ने वादा करते हुए कहा कि एमसीडी में आते ही वह इन मुद्दों का समाधान करेंगे.

एमसीडी चुनाव मे अब बंदर और गाय बने बड़े मुद्दे

Delhi || Ketan आगामी दिल्ली नगर निगम चुनाव के बीच आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बंदरों को नेचुरल-हैबिटैट में रखेंगे और इनके पूर्ण आहार का इंतजाम भी किया जाएगा.आप का कहना है की  दिल्ली में गायें कूड़ा खाती नजर आती हैं,आप विधायक सौरभ भारद्वाज का कहना है कि आवारा गायें के लिए गौशालाएं बनवाई जाएंगी जहां इन्हें अच्छा आहार प्राप्त कराया जाएगा अक्षर ही राजधानी में गायें कूड़ा खाती नजर आती हैं.बीजेपी का CM केजरीवाल पर आरोप, कहा- दिल्ली को बना रहे नशे की राजधानी,दिल्ली नगर निगम चुनाव के बीच बीजेपी ने CM अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाया है. बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली को नशे की राजधानी बना दिया गया है, गली गली में शराब के ठेके खोले जा चुके है और उसमें भी घोटाला किया गए| दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने एक बड़ा प्लान बनाया है. राजधानी में रहने वाले बिहारियों को अपनी और आकर्षित करने के लिए बीजेपी ने बिहार से करीब 1/2 दर्जन नेताओं की टीम को चुनाव प्रचार में उतार ने का फैसला लिया है.दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर होने वाले चुनावों के लिए 4 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे. एमसीडी चुनाव मे 125 सीट महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित की गयी है .