हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बिहार के शिक्षा मंत्री के बयान पर कसा तंज

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बिहार के शिक्षा मंत्री के बयान पर जमकर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता मंत्री महोदय ने रामचरितमानस पढा भी है या नहीं. अगर पढ़ा भी है तो मुझे लगता है उतनी उनकी बुद्धि नहीं है कि वह इसको समझ सके. यह देश राम का है जो नहीं राम का वह नहीं किसी काम का.

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बिहार के शिक्षा मंत्री के बयान पर कसा तंज

|| Ambala, Haryana || Aditya Kumar || बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस पर विवादित बयान देकर अपने आप को कटघरे में खड़ा कर लिया. उनके बयान की पूरे देश में चारों तरफ आलोचना हो रही है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी उनके बयान पर जबरदस्त पलटवार करते हुए कहा कि मंत्री महोदय ने मुझे नहीं लगता रामचरितमानस को पढा है और अगर पढ़ा है. तो उनके बयान से ऐसा लगता है कि उनकी इतनी बुद्धि नहीं है कि वह इसको समझ सके.

उन्होंने कहा कि यह देश राम का है और 'जो नहीं राम का वह नहीं किसी काम का'. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान देकर देश में वैमनस्य ( नफरत ) ना फैलाएं. उन्होंने कहा कि इस देश की जनता सुबह उठकर राम-राम करती है. शाम को राम-राम करती है, दिन में राम-राम करती है. गांव में राम-राम करती है, शहर में राम राम करती है. उन्होंने कहा कि इस देश के लोगों के रोम रोम में राम बसा है. उन्होंने कहा कि उसके ऊपर कोई भी प्रश्न चिन्ह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा .