Corona news update : चीन समेत कई देशों के लिए गाइडलाइन्स जारी, RT-PCR रिपोर्ट के बिना नही मिलेगा प्रवेश

बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने उठाया बड़ा कदम अब बिना RT-PCR टेस्ट के नही मिलेगी भारत में एंट्री|

Corona news update : चीन समेत कई देशों के लिए गाइडलाइन्स जारी, RT-PCR रिपोर्ट के बिना नही मिलेगा प्रवेश

|| New Delhi || Aditya Kumar || अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में आने वाले यात्रीयों के लिए नए साल 2023 में नई गाइटलाइन्स जारी किए गए हैं| इस साल से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों चीन, सिंगापुर, हांगकांग, दक्षिण कोरिया समेत कई राज्यों के लिए आज यानी नव वर्ष 1 जनवरी 2023 से बिना RT-PCR टेस्ट के देश में प्रवेश निषेध कर दिया गया हैं|

बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने उठाया बड़ा कदम अब बिना RT-PCR टेस्ट के नही मिलेगी भारत में एंट्री| इंडियन गवर्नमेंट के द्वारा भारतीय विमान को दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार आज से केवल उन पांच देशों के नागरिकों को प्रवेश मिलेगा जिन्होने एयर सुविधा पोर्टल पर जाकर स्व घोषणा पार्म जमा किए हैं|

India makes negative Covid report mandatory for flyers from China, 5 other  places from January 1। 1 जनवरी से चीन समेत इन देशों से आने वाले यात्रियों  के लिए RT-PCR जरूरी, अपलोड

कोरोना दिशा-निर्देश किए गए जारी

30 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय विमानों से भारत आने वाले नागरिकों के लिए बिना RT-PCR टेस्ट के बिना प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है|क्योंकि बढ़ते कोरोना के संक्रमण अथवा इनके नए वेरिंट को मद्दे नजर भारत सरकार ने यह कदम उठाया हैं|