CCTV की निगरानी में होगा नए साल का जश्न ,मॉल व बार संचालकों को CCTV दुरुस्त कराने के आदेश ||

इस बार नए साल के जश्न के दौरान हुड़दंगियों से निपटने के लिए गुड़गांव पुलिस सीसीटीवी कैमरे का सहारा लेगी। इसको लेकर गुड़गांव पुलिस ने पब व बार संचालकों के साथ-साथ शॉपिंग मॉल प्रबंधन के साथ बैठक कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया है।

CCTV की निगरानी में होगा नए साल का जश्न ,मॉल व बार संचालकों को CCTV दुरुस्त कराने के आदेश ||

|| Gurugram|| Neha Rajput || इस बार नए साल के जश्न के दौरान हुड़दंगियों से निपटने के लिए गुड़गांव पुलिस सीसीटीवी कैमरे का सहारा लेगी। इसको लेकर गुड़गांव पुलिस ने पब व बार संचालकों के साथ-साथ शॉपिंग मॉल प्रबंधन के साथ बैठक कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया है। पुलिस ने मॉल प्रबंधन व पब-बार संचालकों को निर्देश दिए कि वह फायर एक्सटेंशन समेत अपने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त कर लें। यदि जांच के दौरान फायर फाइटिंग सिस्टम और सीसीटीवी कैमरों में कोई खामी पाई गई तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  

हर बार देखने में आता है कि नए साल के जश्न के दौरान न केवल पुरुष बल्कि नशे में धुत युवतियां भी अभद्रता करती नजर आती हैं। कई बार यह पब व बार संचालकों के साथ बेवजह ही उलझ जाती हैं जिसके कारण काफी हंगामा हो जाता है। इस बार बार संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपनी सिक्योरिटी टीम में महिला बाउंसरों की भी नियुक्ति करें। गुड़गांव पुलिस भी पीसीआर, राइडर तैनात करने के साथ-साथ महिला पुलिस को भी तैनात करेगी। 

पुलिस अधिकारियों की मानें तो नए साल के जश्न से पहले ही यह तैयारियां पुख्ता कर ली गई हैं। मॉल प्रबंधन व पब-बार संचालकों के साथ बैठकों के दो दौर हो चुके हैं। अब जश्न से पूर्व ही जांच की जाएगी। जांच के दौरान यदि कोई खामी मिलती है तो पब-बार व मॉल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।