राशन कार्ड काटे जाने से लोगों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा

राशन कार्ड काटे जाने से लोगों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा | परिवार पहचान पत्र में लोगों की आय बढऩे के कारण उनका राशन कार्ड काट दिया गया है, जिससे लोग अपनी आय अपडेट कराने के लिए लगातार निगम के चक्कर लगा रहे हैं | लोगों का कहना है कि आमदनी कम है लेकिन परिवार पहचान पत्र बढ़ा दिया गया है। लोगों की मांग है कि सरकार इस ओर ज्यादा ध्यान दे ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।

राशन कार्ड काटे जाने से लोगों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा

||Ambala || Kartik Bhardwaj || राशन कार्ड काटे जाने से लोगों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा | परिवार पहचान पत्र में लोगों की आय बढऩे के कारण उनका राशन कार्ड काट दिया गया है, जिससे लोग अपनी आय अपडेट कराने के लिए लगातार निगम के चक्कर लगा रहे हैं| लोगों का कहना है कि आमदनी कम है लेकिन परिवार पहचान पत्र बढ़ा दिया गया है। लोगों की मांग है कि सरकार इस ओर ज्यादा ध्यान दे ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।लोगों का कहना है कि आमदनी कम है लेकिन परिवार पहचान पत्र बढ़ा दिया गया है। लोगों की मांग है कि सरकार इस ओर ज्यादा ध्यान दे ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।

तकनीक और अधिकारियों की लापरवाही के कारण परिवार पहचान पत्र के अंदर लोगों की आय में अचानक वृद्धि हो रही है और लोग सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं।यह एक-दो लोगों की बात नहीं है, पूरे शहर में यह चर्चा आम होती जा रही है।सरकार द्वारा लोगों के राशन कार्ड आय के आधार पर काटे गए, जिसके बाद लोग लगातार पीपीपी पर गलत इनकम अपडेट का आरोप लगा रहे हैं| अपनी आय निश्चित करने के लिए वे प्रतिदिन लंबी-लंबी कतारों में खड़े रहते हैं।

उसके बावजूद लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है तो वही अधिकारी सवालों से भागते या छिपते नजर आ रहे हैं| नगर परिषद में लोग लंबी-लंबी लाइन लगाकर अपनी परेशानी बता रहे हैं।उन्होंने बताया कि आय डेढ़ लाख से कम है लेकिन पीला कार्ड कट गया है और आय ढाई लाख बताई गई है, घर में बेटी ही कमा रही है| राशन कार्ड काटे जाने से राशन भी नहीं मिल रहा है और लोग खाने-पीने को तरस रहे हैं | वहीं दूसरी महिला ने बताया कि गलती सीएससी केंद्रों के लोगों की है जो अपनी मर्जी से आमदनी बढ़ाते हैं और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है| सरकार से मांग है कि सीएससी सेंटरों को बंद किया जाए।