गुरुग्राम की सड़कों पर बारिश के बाद हुए गड्ढे...

गुरूग्राम में एक तरफ से बारिश के बाद पूरा शहर पानी पानी हो जाता है | वही दूसरी तरफ बारिश के बाद कुछ सेक्टर में तो सड़क टूट गई है और सड़क किनारे घांस बढ़ गई है जिससे आसपास के लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है |

गुरुग्राम की सड़कों पर बारिश के बाद हुए गड्ढे...
गुरुग्राम (संजय खन्ना) || नगर निगम एक तरफ तो ये दावा कर रहा है कि गुरूग्राम साफ सुथरा और लोगों के लिए बेहतर सुविधा दी जायेगी | लेकिन दूसरी तरफ से तस्वीर अलग ही नजर आती है | एक बारिश के बाद शहर का मानों मैकअप हट जाता है | शहर के अलग अलग इलाकों में सड़क टूटी और बारिश का पानी घरों के अंदर तक भर जाता है....इसी कड़ी में सेक्टर-46 में तो समस्या इतनी ज्यादा है कि लोगों को यहां बड़ी परेशानियों के बीच अपना जीवन व्यतित करना पड़ रहा है | बार शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला है |

स्ट्रोम ड्रेन की तो पिछले कई सालों से सफाई ही नहीं हुई है | जिससे बारिश का पानी सीवर में जाने के कारण सेक्टर के सारे सीवर ऑवर फ्लो हो जाते है | जिससे सेक्टर के घरों में पानी भर जाता है | बारिश के दौरान तो सेक्टर एक तलाब नूमा नजर आता है | लोगों का ये भी आरोप है | सडक किनारे गंदगी इतनी ज्यादा बड़ गई है कि लोगों को वहां से निकलने में भी मशक्कत करनी पड़ती है | जबकि लाखों रुपए सेक्टर इसी बात के दिए जाते है कि खाली पड़ प्लाट और सड़क किनारे ग्रीन बेल्ट को साफ सूथरा रखा जा सके |

लोगों का कहना है कि लगातार शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है | अधिकारियों को इस बारे में कई बार अवगत किया जा चुका है लेकिन कुछ भी कदम अभी तक नहीं उठाया गया है | आरडब्ल्यूए अपने लेवल पर काम करके कुछ राहत दे रही है लेकिन नगर निगम की तरफ से इस सेक्टर की कोई सूध नहीं ली जा रही है | लोगों का कहना है कि इस सेक्टर में सफाई  के साथ साथ दूसरी जो सुविधा होनी चाहिए वो नहीं मिल रही है | औऱ यहां रहना भी दूर्भर हो रहा है |