महेंद्रगढ़ पुलिस ने चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया

इस गिरोह के 3 सदस्यों में से उन्होंने गांव मोड़ी निवासी हेमंत व संजय को गिरफ्तार किया है, जबकि इनका तीसरा साथी जीतू पुलिस की रेड करने पर भाग गया। डीएसपी ने बताया कि अटेली क्षेत्र के आस-पास के गांव में नोजल चोरी होने की अनेक घटनाएं हो चुकी हैं।

महेंद्रगढ़ || महेंद्रगढ़ जिला के अटेली मंडी थाना अंतर्गत पड़ने वाले गांवों में किसानों के नोजल व फव्वारा सेट आदि चोरी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने करीब एक दर्जन मामलों में लिप्त दो युवाओं को गिरफ्तार किया है, जबकि एक युवक फरार हो गया। आरोपी युवक 18 से 20 साल के बीच के हैं तथा अटेली के नजदीकी गांव मोडी के निवासी हैं। पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। पुलिस के अनुसार तीनों युवक एक गाड़ी का प्रयोग करते थे तथा उसी गाड़ी में चोरी का सामान भरकर लाते थे। डीएसपी मोहिंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस ने किसानों के खेतों से नोजल, फव्वारा व अन्य सामान चोरी करने के मामले में एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के 3 सदस्यों में से उन्होंने गांव मोड़ी निवासी हेमंत व संजय को गिरफ्तार किया है, जबकि इनका तीसरा साथी जीतू पुलिस की रेड करने पर भाग गया। डीएसपी ने बताया कि अटेली क्षेत्र के आस-पास के गांव में नोजल चोरी होने की अनेक घटनाएं हो चुकी हैं। गत 29 जून को भी एक चोरी की घटना हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर एक टीम बनाकर चोरों की तलाश शुरू की। इस पर पुलिस ने रेड डाली तो गांव मोड़ी से पुलिस ने हेमंत व संजय को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद इनको कोर्ट से रिमांड पर लिया गया। इस दौरान उन्होंने नोजल चोरी की करीब एक दर्जन वारदातें करना कबूली हैं। उन्होंने बताया कि इन युवाओं की उम्र कम ही है तथा ये एक गाड़ी लेकर रात को किसानों को खेतों से चोरी को अंजाम देते थे। उन्होंने बताया कि तीसरे चोर जीतू को भी जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। इसके अलावा अन्य मामलों में भी सीआईए नारनौल द्वारा जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।