कुरुक्षेत्र - 28 जनवरी की रैली को लेकर कार्यकर्ताओं की मीटिंग!

कुरुक्षेत्र की पंजाबी धर्मशाला में पहुंचे आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संदीप पाठक व प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता। जींद में होने वाली 28 जनवरी की रैली  को लेकर कार्यकर्ताओं की मीटिंग,दिया रैली का न्यौता।लोकसभा चुनाव व हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है|

कुरुक्षेत्र की पंजाबी धर्मशाला में पहुंचे आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संदीप पाठक व प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता। जींद में होने वाली 28 जनवरी की रैली  को लेकर कार्यकर्ताओं की मीटिंग,दिया रैली का न्यौता।लोकसभा चुनाव व हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है| सभी पार्टियों द्वारा रैलियों व सभाओं का दौर शुरू हो गया है।इसी कड़ी के चलते 28 जनवरी को हरियाणा के जींद में आम आदमी पार्टी रैली करने जा रही है जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मुख्य रूप से शामिल होंगे।इस रैली को लेकर कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने आज कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संदीप पाठक व प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता के साथ-साथ अन्य कहीं बड़े चेहरे भी पहुंचे जिन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रैली को लेकर ड्यूटी लगाई वह सभी को रैली में पहुंचने का न्योता दिया।

इसी दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुशील गुप्ता ने सत्ताधारी पार्टी पर निशान साधा और कहा आम आदमी पार्टी पंजाब व दिल्ली की तरह हरियाणा से भी भ्रष्टाचार खत्म करने का काम करेगी और युवाओं को रोजगार देने का काम करेगी। हरियाणा में लगातार हो रही E.D की रेड पर बोलते हुए कहा कि कई जगह  दिवेश की भावना से छापे लग रहे हैं तो कहीं भ्रष्टाचारियों पर छापे लग रहे हैं भ्रष्टाचार्यों पर छापे लगने चाहिए लेकिन राजनीतिक द्वेष से लग रहे छापों पर रोक लगनी चाहिए।वही जब उनसे पूछा गया कि काफी लोग पार्टी छोड़ रहे हैं तो इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब लाखों लोग पार्टी में आते हैं तो 500,700 लोग उत्तर भी जाते हैं इससे पार्टी को कोई बड़ा नुकसान नहीं है|उन्होंने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने 5 सीटों पर अपना हक जताया है लेकिन अंतिम फैसला हाई कमान को लेना है जो भी फैसला हाई कमान के द्वारा लिया जाएगा वही मान्य होगा।वहीं राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि कल कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी की दिल्ली में एक मीटिंग हुई और यह मीटिंग सकारात्मक रही उन्होंने कहा कि आगे दोनों पार्टियों मिलकर फैसला लेगी कि चुनाव को कैसे लड़ा जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के खिलाफ कार्य कर रही है यह दुर्भाग्य पूर्ण है इस बार बाढ़ की वजह से लाखों एकड़ खराब हुई फसल की भरपाई अब तक नहीं हो पाई।