महंगाई ने तोड़ी जनता की कमर...

लॉक डाउन में आर्थिक नुक्सान झेल चुके लोगों पर अब चारों तरफ से महंगाई की मार पड़ रही है। पहले लगातार पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने लोगों का तेल निकाला तो वहीं अब बढ़ रहे सब्जियों के दाम ने भी खाने का स्वाद और बजट दोनों ही बिगाड़ दिए हैं।

महंगाई ने तोड़ी जनता की कमर...

अम्बाला (अंकुर कपूर) || बढ़ती हुई महंगाई ने अब आम जनता की कमर तोड़ दी है। लॉक डाउन के बाद सरकार से राहत की उम्मीद कर रही जनता को पहले पेट्रोल डीजल के दामों ने झटका दिया तो वहीं अब सब्जी मंडियों में सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं।

अंबाला की सब्जी मंडी की बात करें तो यहाँ सब्जियों के दाम दोगुने से भी ज्यादा बढ़ गए हैं। जहाँ पहले टमाटर के दाम 10 से 20 रूपये गए थे वहीं अब टमाटर की कीमत 40 से 50 जा पहुंची है। वही अन्य सब्जियां भी दोगुने दामों पर बिक रही हैं। बढ़ रहे सब्जी के दाम ने अब लोगों के खाने का स्वाद तो बिगाड़ा ही है साथ ही लोगों के बजट को भी बिगाड़ दिया है। अंबाला में गृहणियों का कहना है कि सब्जियों के दाम हर रोज बढ़ रहे हैं और इसका सीधा नुक्सान गरीब परिवारों को होगा। वहीँ सब्जी विक्रेता भी सब्जी के बढ़ रहे दामों को लेकर चिंतित हैं , क्यूंकि उनकी सब्जी की बिक्री अब पहले के मुकाबले काफी कम हो गई है। सब्जी विक्रेताओं की माने तो सब्जियों के दाम सब्जी की कम आवक और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के कारण बढ़ रही है।