गुरुग्राम : सदर बाजार की 100 से ज्यादा दुकाने सील...

साइबर सिटी के सदर बाजार में व्यापारियों को अतिक्रमण करना इतना भारी पड़ने वाला है यह शायद किसी ने सोचा नही था | दरअसल सुबह 5 बजे नगर निगम की टीमो ने सदर बाजार इलाके में 100 से ज्यादा दुकानों को सील कर दिया |

गुरुग्राम : सदर बाजार की 100 से ज्यादा दुकाने सील...

गुरुग्राम (संजय खन्ना) || साइबर सिटी के सदर बाजार में व्यापारियों को अतिक्रमण करना इतना भारी पड़ने वाला है यह शायद किसी ने सोचा नही था | दरअसल सुबह 5 बजे नगर निगम की टीमो ने सदर बाजार इलाके में 100 से ज्यादा दुकानों को सील कर दिया | इसके लिए नगर निगम की टीम पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंची थी | सदर बाजार को पूरी तरह से भाई पुलिस बंदोबस्त के साथ सील किया गया था | तस्वीरों में आप साफ तौर से देख सकते है कि कैसे नगर निगम के अधिकारियों ने सदर बाजार के प्रतिष्टित और महशूर व्यापारियों की शॉप्स जिसमे शाम स्वीट्स,सियालकोटी होटल,सरदार जलेबी वाला जैसी दुकानों को भी सील कर दिया |

वही इस मामले में सदर बाजार के व्यापारियों की माने तो नगर निगम का यह रवैया बेहद गैर जिम्मेदाराना है | अल सुबह से नगर निगमा की टीम बाजार को सील करने आई अगर हम ग़लत ह तो दिन के समय मे सीलिंग क्यो नही की जाती | वही इस मामले में शाम स्वीट्स के मालिक की माने तो उनकी शॉप सुबह 6 बजे खुलती है और लोग यहां से दूध खरीदने से लेकर पनीर और कई जरूरी चीज खरीदतें है हमारी शॉप एसेंशियल सर्विस में आने के बावजूद इसे सील किया गया | वही कई दुकानदारों ने निगम अधिकारियों पर पैसा न देने(मंथली) की एवज में यह कार्यवाही करना बताया |

दरअसल सदर बाजार इलाके में अतिक्रमण को लेकर नगर निगम ने बाकायदा वीडियो ग्राफी करवाई थी जिसमे 100 से ज्यादा शॉपकीपर्स ऐसे पाए गए जिनकी वजह से सदर बाजार इलाके में अतिक्रमण को बढ़ावा दिया जा रहा था | और इसी को लेकर आज सुबह से निगम के सीलिंग अभियान में 100 से ज्यादा दुकानों को सील कर ऐसे तमाम दुकानों पर जुर्माना भी ठोका गया है।