गुरुग्राम नगर निगम सदन की बैठक रही हंगामेदार...

गुरुग्राम नगर निगम सदन की बैठक एक बार फिर से हंगामेदार देखने को मिली ।इस बार गुरुग्राम के सेक्टर 17 के सुखराली कम्युनिटी सेंटर में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें निगम कमिश्नर ,मेयर ,पार्षद समेत तमाम निगम के अधिकारी मौजूद रहे ।

गुरुग्राम नगर निगम सदन की बैठक रही हंगामेदार...

गुरुग्राम (संजय खन्ना) || गुरुग्राम नगर निगम सदन की बैठक एक बार फिर से हंगामेदार देखने को मिली ।इस बार गुरुग्राम के सेक्टर 17 के सुखराली कम्युनिटी सेंटर में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें निगम कमिश्नर ,मेयर ,पार्षद समेत तमाम निगम के अधिकारी मौजूद रहे ।इस बार सदन की बैठक में निगम द्वारा बिल्डरों को जमीन देने व स्ट्रीट वेंडिंग और सीएनडी वेस्ट का मामला गरमाया ।जिसमे पार्षद आरएस राठी द्वारा मेयर मधु आज़ाद को निकम्मी तक कह डाला ।

गुरुग्राम नगर निगम सदन की बैठक में हर बार पार्षदों द्वारा निगम में हो रहे भ्र्ष्टाचार का मामला उठाया जाता है लेकिन वह केवल सदन की बैठक तक ही सिमट कर रह जाता है ।इस बार भी बैठक में वार्ड नम्बर 34 के पार्षद आरएस राठी द्वारा बिल्डरों को निगम की जमीन देने का मामला उठाया गया ।लेकिन अन्य पार्षदों की सहमति से सदन की बैठक में यह मुद्दा पास हो गया ।जिसमे आरएस राठी ने मेयर ,अधिकारी व अन्य पार्षदों पर मिलीभगत का आरोप लगाया ।आरएस राठी ने कहा कि निगम की बेशकीमती जमीनों को बिल्डरों को दिया जा रहा है जिससे निगम को करोड़ो रुपए का नुकसान हो रहा है ।इतना ही नही पार्षद ने इस पूरे मामले में निगम से वाकआउट भी किया वही पार्षद ने अपनी मर्यादा तोड़कर मेयर को निक्कमी तक कह डाला ।

गोलमाल है भई सब गोलमाल है यह सभी ने फ़िल्म और सीरियल में जरूर देखा होगा कि जिसमे सब गोलमाल हो जाता है लेकिन पता ही नही लगता ।यही उदहारण गुरुग्राम नगर निगम में भी होता है जिसमे सदन की बैठक में मुद्दे तो उठाए जाते है। लेकिन उसके बाद सब गोलमाल हो जाता है।वही वार्ड नम्बर 23 के पार्षद अश्वनी शर्मा ने भी आरोप लगाए है कि निगम एरिया में अतिक्रमण जोरो पर है और शहर में धड़ल्ले से अवैध निर्माण किए जाते है और निगम के अधिकारी पैसे लेकर सब गोलमाल कर देते है ।वही पार्षद सीमा पाहुजा ने भी कहा कि गुरुग्राम में स्ट्रीट वेंडिंग और सीएनडी वेस्ट में पैसों का सबसे बड़ा गोलमाल है लेकिन अधिकारी गोलमाल कर देते है ।शहर के पार्षदों की कोई अधिकारी नही सुनता । वही इस पूरे मामले में मेयर मधु आज़ाद ने कहा कि पार्षदों द्वारा जो मुद्दे उठाए जाते है उन पर अमल किया जाता है और अधिकारियों पर कार्यवाही भी की जाती है ।वही बिल्डरों को जमीन देने के मामले पर मेयर मधु आज़ाद ने कहा कि बिल्डर को जमीन दी जा रही है लेकिन उसके बदले में उससे ज्यादा जमीन ली जा रही है उसमे निगम को कोई नुकसान नही है ।लेकिन मेयर साहिबा को शायद ये मालूम नही है कि निगम कमर्शियल जमीन देकर बिल्डर से एग्रीकल्चर जमीन ले रहा है जिससे निगम को करोड़ो रूपये का नुकसान हो रहा है जिसका विरोध निगम के पार्षद द्वारा सदन की बैठक में उठाया गया ।वही मेयर मधु आज़ाद ने यह भी कहा कि पार्षद आरएस राठी द्वारा जो एक महिला मेयर के ऊपर टिपण्णी की गई है वह बेहद शर्मनाक है ।वही मेयर ने यह भी कहा कि पार्षद के साथ साथ आरएस राठी आम आदमी पार्टी के नेता भी है इसलिए वह सदन की बैठक में विपक्ष की भूमिका अदा करते है ।आम आदमी पार्टी महिलाओं के सम्मान की बात करती है और उनके पार्षद व नेता महिलाओं पर इस तरह की टिप्पणी करते है यह बेहद शर्मनाक है । निगम सदन की बैठक में 35 एजेंडे रखे गए जिसमे शहर के विकास कार्यो पर चर्चा होने की बजाय अन्य मुद्दों पर ज्यादा फोकस रही जिसके चलते निगम पार्षदों और अधिकारियों के बीच आपस मे बहस भी देखने को मिली । पार्षदों द्वारा सदन की बैठक में स्ट्रीट वेंडिंग के मुद्दे पर निगम कमिश्नर ने संज्ञान लिया और सीपीओ ( चीफ प्रोजेक्ट ऑफिसर )महेंद्र सिंह पर पार्षदों द्वारा लगाए गए आरोपो पर निगम कमिश्नर ने महेंद्र सिंह से चार्ज लेकर यह चार्ज ईओ ( ) व एडिशनल कमिश्नर को सौप दिया है ।ऐसे में देखना होगा कि शहर में लग रही अवैध रूप से रेहड़ियो पर क्या रोक लगती है या नही और साथ ही सीएनडी वेस्ट के नाम पर चल रहे चालानों की उगाही पर भी कोई कार्यवाही होती है या नही। यह आने वाले सदन की बैठक में पार्षदों द्वारा यह मामला फिर से देखने को मिलेगा।