गुरुग्राम में किसान प्रोटेस्ट पर अभय चौटाला का तंज...

किसान अध्यादेश को लेकर जहाँ किसान रोड पर है तो वही सत्तासीन केंद्र सरकार इसे लागू करवाने में जुटी है..वही इस किसान आंदोलन को लेकर संसद से सड़कों तक पर विरोध शुरू हो गया है |

गुरुग्राम में किसान प्रोटेस्ट पर अभय चौटाला का तंज...

गुरुग्राम (संजय खन्ना) || किसान अध्यादेश को लेकर जहाँ किसान रोड पर है तो वही सत्तासीन केंद्र सरकार इसे लागू करवाने में जुटी है..वही इस किसान आंदोलन को लेकर संसद से सड़कों तक पर विरोध शुरू हो गया है | जहाँ संसद और राज्यसभा में विपक्ष किसान बिल को लेकर सत्ता पक्ष पर जबरदस्त हमले बोल रहा है तो वही आईएनएलडी के दिग्गज नेता अभय चौटाला ने भी मनोहर सरकार और केंद्र सरकार से इस काले बिल पर पुनर्विचार करने को कहा है | अभय चौटाला ने भाजपा और तत्कालीन कांग्रेस की मनमोहन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मनमोहन सरकार ने जब यह किसान अध्यादेश सदन के पटल पर रखा था तो उस समय की तेज तर्रार भाजपा नेत्री सुषमा स्वराज ने इस किसान विरोधी बिल का न केवल विरोध किया था बल्कि किसान और आढ़ती के रिश्तों को खूबसूरती से ब्यानं किया था |

वही अभय चौटाला ने शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल द्वारा किसान विरोधी बिल को लेकर दिए गए इस्तीफे की सराहना कर इसे साहसिक फैसला बताया | अभय चौटाला ने जे जे पी के दुष्यत और दिग्विजय चौटाला का नाम लिए बगैर उन्हें देवी लाल के नाम पर कलंक बताते हुए उन पर और उनके विधायको पर तीखा हमला बोलते हुए ब्यानं दिया कि जे जे पी के दोनों मंत्री इस काले बिल के पैरोकारी करते नज़र आ रहे है जबकि विधायक विरोध कर रहे है अभय चौटाला की माने तो अगर यह किसान अध्यादेश वास्तव में ठीक ह तो क्यो बार बार पीएम मोदी और मनोहर लाल खट्टर को इस मामले में सफाई देनी पड़ रही है | वही इस इस मामले में कैसे केंद्र और राज्य सरकार विपक्ष और किसानों से निपटेगी यह तो आने वाले वक्त में पता लग पायेगा लेकिन इस बिल को लेकर संसद से लेकर सड़क तक सियासत तेज़ जरूर होती जा रही है।